मंदिर से दर्शन कर लौट रही नाबालिग से जंगल में दुष्कर्म, दोस्त को बंधक बनाकर की मारपीट
पीड़िता अपने दोस्त के साथ वनदेवी मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। सिलवानी घाटी के जंगल में एक जगह दोनों नाश्ता करने रुके, तभी तीन युवक उन्हें अकेला देखकर उनके पास आ गए। एक युवक ने जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म किया, जिसमें दोनों युवकों ने उसका साथ दिया।
Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 10:27:09 AM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Nov 2024 10:27:09 AM (IST)
नाबालिग से दुष्कर्म (प्रतीकात्मक चित्र)HighLights
- सिलवानी के जंगल में हुई वारदात।
- दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार।
- आरोपितों की उम्र 21-22 साल।
नवदुनिया प्रतिनिधि, रायसेन। जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी दूर सिलवानी घाटी में एक नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार दोपहर अपने मित्र अनुज कुशवाह के साथ वनदेवी मंदिर में दर्शन करने गई थी। वहां से वापस लौटते समय सिलवानी घाटी के पास जंगल में नाश्ता कर रहे थे, तभी तीन युवकों ने उन पर हमला किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 70(1), 115(2) और पोक्सो एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पीड़िता के अनुसार आरोपितों में से एक, जिसे अनुज ने संजू आदिवासी के नाम से पहचाना, ने उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान अन्य दो आरोपितों ने अनुज के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। किशोरी के चिल्लाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए, लेकिन मोटरसाइकिल थोड़ी दूरी पर छोड़ दी।
दोस्त के साथ घूमने गई थी नाबालिग
जानकारी के अनुसार जिले के सिलवानी निवासी नाबालिग आदिवासी लड़की अपने दोस्त के साथ शुक्रवार को सियारमऊ रोड घूमने गई थी। वहां से वापस लौटते समय दोनों जंगली इलाके में एक जगह थोड़ी देर के लिए रुके। तभी तीनों आरोपित युवकों ने उन्हें देख लिया।
आरोपितों ने लड़की के साथ आए युवक से मारपीट की। मुख्य आरोपित संजू ठाकुर ने जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और दोनों साथियों ने उसका सहयोग किया। वारदात के बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए।
मोबाइल से मिली लोकेशन
इसके बाद पीड़िता ने दोस्त के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, एएसपी कमलेश कुमार के मार्गदर्शन और एसडीओपी सिलवानी अनिल सिंह मौर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में साइबर सेल की मदद से आरोपियों के मोबाइल नंबर की लोकेशन तिनघरा पटपरी के जंगल में मिली।
टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश देते हुए शिवनारायण उर्फ भोला आदिवासी (22) और संजू आदिवासी (21) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित लालघाटी, सिलवानी के रहने वाले हैं। उनका साथी अक्षय अहिरवार अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।