MP News: फुल्की खाने गए और चाबी लगी बाइक हो गई चोरी! मामला दर्ज
जरा सी लापरवाही कभी-कभी बड़ा नुकसान करा देती है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर में सामने आया है। दो दोस्त 10 -10 रुपये की फुल्की खानें गए और वापस लौटे तो बाइक गायब मिली।
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 01:28:10 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 01:28:10 AM (IST)
फुल्की खाने गए और बाइक हुई चोरी।(फाइल फोटो)HighLights
- फुल्की खाने गए, बाइक हुई चोरी।
- पहले लगा किसी दोस्त ने मजाक किया होगा।
- बाइक न मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया।
नईदुनिया,सलामतपुर। जरा सी लापरवाही कभी-कभी बड़ा नुकसान करा देती है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर में सामने आया, जहां दो दोस्तों को फुल्की खाने के चक्कर में मोटरसाइकिल गंवानी पड़ी। यह घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है, हालांकि मामला अब दर्ज हुआ है।
क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई को मांदा गांव का निवासी छोटेराम धानक (पिता सूरज सिंह धानक) विदिशा गया था। वापसी के दौरान उसने सांची वाइन शॉप से शराब खरीदी और बेरखेड़ी चौराहे पर पहुंच गया। वहां उसने अपनी नई स्प्लेंडर बाइक (एमपी 04 वाईएल 7658) चाबी लगी छोड़ दी और दोस्त के साथ फुल्की खाने चला गया।
दोनों ने 10-10 रुपये की फुल्की खाई और जब वापस लौटे तो मोटरसाइकिल गायब थी।
पहले मजाक लगा, फिर दर्ज हुई FIR
पहले छोटेराम को लगा कि शायद किसी दोस्त ने मजाक किया होगा, लेकिन जब अगले दिन भी बाइक का पता नहीं चला तो उसने कई जगह तलाश की। बाइक नहीं मिलने पर उसने अब सलामतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- Indian Railway News: ट्रेन में महिला का पर्स चोरी, रेलवे पर लगा इतने हजार का जुर्माना