रायसेन। रायसेन जिला में गैरतगंज तहसील के ग्राम खरवरिया गढ़ी में मुर्गी का सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिस जगह से मुर्गी का सैंपल लिया गया था उसके एक किलोमीटर की परिधि को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए यहां पर पाई जाने वाली सभी मुर्गियों काे खत्म करने का आदेश दिया है।
एक सप्ताह पूर्व ग्राम खरवरिया गढ़ी से मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को भेजे गए थे। मुर्गियों के सैंपल में बर्ड फ्लू- एच5एन8 वायरस की पुष्टि हुई है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. प्रमोद अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा बर्डफ्लू एक्शन प्लान 2021 और जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार बर्डफ्लू के चिन्हांकित स्थान से एक किलोमीटर की परिधि में संक्रमित क्षेत्र में कुक्कुट को खत्म करने तथा 1.9 किलोमीटर की परिधि के संक्रमण फैलने की आशंका वाले क्षेत्र में बर्डफ्लू का सैंपल एकत्र करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्र में तीन माह तक कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पाद की रखने तथा कुक्कुट के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर भार्गव ने जिले के कुक्कुट बाजार, पोल्ट्री फार्मो आदि में सैनिटाइजर किए जाने, मुर्गियों, कौओं, प्रवासी पक्षियों में असामान्य मृत्यु, बीमारी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सैंपल एकत्रित करने, डिस्पोजल और डिसइनफेंक्शन की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पोल्ट्री बाजार, फार्मो आदि में बायोसिक्युरिटी मापदंडों का पालन सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिले के कुक्कुट पालकों, जनसामान्य को बर्डफ्लू रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सर्वे करने के बाद खत्म करेंगे मुर्गियों को
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले एक परिवार के घर से दो मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए भेजा था। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट गुरुवार की शाम को प्राप्त हुई है। शुक्रवार को ग्राम खरवरिया गढ़ी में एक किमी की परिधि में संक्रमित क्षेत्र में पाई जाने वाली मुर्गियों का सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को भारत शासन के नियमों का पालन करते हुए मुर्गियों को खत्म किया जाएगा। ग्राम व आसपास के क्षेत्र की सभी मुर्गी दुकानों को बंद कराते हुए मुर्गियों के संग्रहण व परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला में इसके अलावा दो कौओं के सैंपल सांचेत व सिलवानी क्षेत्र में पॉजिटिव मिले थे। इन क्षेत्रों के सभी लोगों को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए अलर्ट किया गया है।