फोटो : 13 आरएसएन-01
रायसेन। दीवानगंज के पास से गुजरी कर्करेखा।
रायसेन। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल से 25 किलोमीटर दूर विदिशा मार्ग (स्टेट हाइवे 18) पर जिले के दीवानगंज और सलामतपुर के बीच से कर्क रेखा निकलती है। जिस स्थान से कर्क रेखा निकलती उस स्थान पर राजस्थानी पत्थरों से चबूतरानुमा स्मारक बनाया गया है। जिस कर्क रेखा को हमने बचपन से भूगोल में पढ़ा और ग्लोब पर देखा है, उस स्थान पर ठहरना अपने आप में एक सुखद अनुभूति है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो यहां से निकलते समय सेल्फी न ले। पर्यटकों एवं राहगीरों के लिए यह कर्क रेखा स्थल आकर्षक सेल्फी पाइंट बन गया है। कर्क रेखा को देखने के लिए जिला सहित दूनियाभर से लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं।
-यहां साया भी साथ छोड़ देता है
कुछ साथ हो न हो, लेकिन आदमी का साया हमेशा उसके साथ रहता है, यह कहावत 21 जून को कर्क रेखा क्षेत्र में निर्मूल साबित हो जाती है। क्योंकि सूर्य की किरणें यहां एकदम लंबवत पड़ती हैं। इसलिए कर्क रेखा पर स्थित क्षेत्र में परछाईं एकदम नीचे छिप जाती है या कहें कि परछाई बनती ही नहीं है। इस कारण इन क्षेत्रों को नो शैडो जोन कहा गया है।
कर्क रेखा उत्तरी गोलार्ध में भूमध्य रेखा के समानान्तर ग्लोब पर पश्चिम से पूर्व की ओर खींची गई एक कल्पनिक रेखा हैं। यह रेखा पृथ्वी पर उन पांच प्रमुख अक्षांश रेखाओं में से एक है जो पृथ्वी के मानचित्र पर परिलक्षित होती हैं। कर्क रेखा पृथ्वी की उत्तरतम अक्षांश रेखा हैं, जिस पर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता है। 21 जून को जब सूर्य इस रेखा के एकदम ऊपर होता है, उत्तरी गोलार्ध में वह दिन सबसे लंबा व रात सबसे छोटी होती है। यहां इस दिन सबसे अधिक गर्मी (स्थानीय मौसम को छोड़कर) होती है ।
-क्या कहता है कर्करेखा का भूगोल
कर्क रेखा के समानान्तर दक्षिणी गोलार्द्घ में भी एक रेखा होती है जिसे मकर रेखा कहते है। सूर्य की स्थिति मकर रेखा से कर्क रेखा की ओर बढ़ने को उत्तरायण एवं कर्क रेखा से मकर रेखा को वापसी को दक्षिणायन कहते हैं। कर्क रेखा को चि-ति करता स्मारक, मातेहुआला, सैन लुइस पोटोसी, मेक्सिको तथा भारत में कर्क रेखा उज्जौन शहर से निकलती है। इस कारण ही जयपुर के महाराजा जयसिंह द्वितीय ने यहां वेधशाला बनवाई इसे जंतर-मंतर कहते हैं। यह खगोल-शास्त्र के अध्ययन के लिए है। इसी वजह से यह स्थान काल-गणना के लिए एकदम सटीक माना जाता है। यहां से अधिकतर हिन्दू पंचांग निकलते हैं।
इन देशों से होकर गुजरती है कर्क रेखा
संयुक्त राज्य अमेरिका (हवाई-केवल सागर, कोई भी द्वीप इस रेखा पर नहीं है) यह निहोआ एवं नेकर, मैक्सिको, मजातलान, प्रशांत महासागर के उत्तर में बहामास, पश्चिमी सहारा (मोरोक्को द्वारा दावा किया गया) मुरितानिया, माली, अल्जीरिया, नाइजर, लीबिया, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमीरात, ओमान, भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, चीन, मात्र गुआंगजोऊ के उत्तर से तथा ताइवान से होकर निकलती है।
-----
किसानों ने की बैराज लगाने की मांग
गैरतगंज। नवदुनिया न्यूज
बारिश का मौसम खत्म होने के बाद तथा आगामी रवि की फसल में सिंचाई व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र के किसानों ने बीना नदी में बने बैराजों को बंद करने की मांग की है। सिंचाई विभाग द्वारा इस वर्ष गैरतगंज तहसील के अधिकतर बैराज के गेट अभी तक नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है।
तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसान बीना नदी से पानी लेकर अपनी फसलों को सिंचाई करते हैं। नदी में पानी के ठहराव के लिए सिंचाई विभाग में र्दनों बैराज बनाये हैं। इन बैराजों को विभाग ने बंद करने की ओर कोई सुध नहीं ली है, जिसके चलते पानी निकलता जा रहा है। क्षेत्र के किसान पवन गौर, मुकेश, गगन गौर, राजेश, राहुल गौर आदि ने बताया कि यदि जल्द ही बैराज के गेटों को नहीं लगाया गया तो किसानों को ज्यादा बारिश का लाभ नहीं मिल पायेगा। बैराज के गेट यदि एक साथ लगाया गए तो बैराज भरने में दिक्कत आ सकती है। क्योंकि कुछ दिनों बाद ही सिंचाई शुरू होने वाली है, जिससे पानी की धारा बंद हो जाएगी। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन केअधिकारियों से जल्द बैराज बंद करने की मांग की है।
-----
शिक्षक समस्या निवारण शिविर 31 अक्टूबर को
गैरतगंज। नवदुनिया न्यूज
लंबे समय से शिक्षा विभाग के अंतर्गत काम करने वाले शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 31 अक्टूबर को गैरतगंज एवं बेगमगंज विकासखंडों में आयोजित किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 31 अक्टूबर को शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखंड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर बेगमगंज में प्रातः 11 बजे से एवं गैरतगंज में दोपहर 2.30 बजे से उत्कृष्ट उधातर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होंगे। शिविरों की सूचना समस्त शिक्षकों को देकर उन्हें शिविर में अपनी समस्याएं रखने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
-------
शहर सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में दी योजनाओं की जानकारी, किया समस्याओं का निपटारा
फोटो : 13 आरएसएन-03
गैरतगंज। हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करते नपं अध्यक्ष।
गैरतगंज। नवदुनिया न्यूज
नगर के वार्डों में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा वार्डवार शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार, समस्याओं के निराकरण के साथ ही ई-नपा एप की जानकारी लोगों को दी जा रही है।
नगर के वार्ड क्रं. 1 से 13 तक अभी तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। शुक्रवार को भी वार्डों में इस तरह के शिविर लगे। इस आयोजन में नपा सीएमओ रितु मेहरा ने वार्डवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रता के आधार पर उनका लाभ लेने का नागरिकों से आग्रह किया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि आगामी 14 अक्टूबर तक निरंतर वार्डों में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डवासी हिस्सेदारी करें। उन्होंने इस मौके पर ई-नगर पालिका एप्प लोगों को डाउनलोड करने की जानकारी दी। नपा अमले ने लोगों को एप डाउनलोड भी कराए। अभी तक आयोजित शिविरों में इस एप्प के माध्यम से 102 ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज कराई जा चुकी हैं। अभी तक नपा ने शिविरों में 87 हितग्राहियों से ऑनलाइन पोर्टल से 53251 रुपए की राशि जमा कराई गई है। शिविरों का दौरान वार्डों में सफाई की मुहिम भी चलाई जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तमचंद जैन ने मौजूद रहकर लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि अब नपा की समस्त शहरी नागरिक सेवाएं आनलाइन एप्प के माध्यम से नगरवासी खुद घर बैठे उपयोग कर सकते हैं। प्रमुख रूप से संपत्तिकर, जलकर का भुगतान, नवीन जल कनेक्शन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, अग्नि अनाज्ञाप्ति प्रमाण पत्र, होर्डिंग लायसेंस एवं भवन अनुज्ञा जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को एक ही पोर्टल का उपयोग करके प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर स्टॉल लगाकर नगरवासियों को योजनाओं की जानकारियां दी गई।
------
धीमी गति से चल रहा यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का कार्य
फोटो : 13 आरएसएन-02
सिलवानी। बस स्टैंड पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय।
सिलवानी। नवदुनिया न्यूज
नगर के बस स्टैंड परिसर में 40 लाख रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य नगर परिषद के द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण की गति बेहद धीमी होने के कारण पिछले 5 माह में 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण होना बताया जा रहा है, जबकि निर्माण की समय सीमा 6 माह तय की गई थी।
यात्रियों की सुविधा के लिए नगर परिषद के द्वारा बजरंग चैराहा के समीप स्थित बस स्टेण्ड परिसर में 40 लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मई माह में निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी। अभी प्लास्टर, टीन शेड, टाईल्स आदि कार्य होना शेष है।
निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण किए जाने की सख्त हिदायत निर्माण एजेंसी को नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के समय दी थी। लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण पांच माह बीत जाने के बावजूद भी मात्र 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किया जा सका है। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पूर्ण ना होने का खामियाजा बस स्टेण्ड आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
-खुले आसमान तले करते हैं यात्री बसों का इंतजा
यात्री प्रतीक्षालय के निर्माएा की गति धीमे होने के कारण बस स्टेण्ड आने वाले यात्रियों को दुकानों के सामने बने टीनशेड या खुले आसमान तले बैठ कर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतापगढ़ गांव जाने लिए बस स्टेण्ड पर दुकान के सामने जमीन पर अन्य यात्रियों के साथ बैठे रामलाल ने बताया कि अभी बस आने में आधे धंटे का समय है। तब तक इसी तरह बैठ कर इंतजार करना पड़ेगा। यात्रियों का यह भी कहना है कि शीघ्र ही यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हो जाने पर सहूलियत हो जाएगी।
नगर के बस स्टेण्ड से प्रति दिन करीब 50 से अधिक बसों का संचालन होता है, लेकिन यात्री प्रतीक्षालय के अभाव में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। बस स्टेण्ड से सागर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित अन्य नगरों शहरों व गावों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। सैकड़ों की संख्या में यात्री सफर करने बस स्टेण्ड पर पहुंचते हैं।
-शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा निर्माण
अतिवृष्टि के कारण यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य में देरी हुई है, लेकिन निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दी गई है कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
-मुकेश राय, अध्यक्ष नगर परिषद सिलवानी
----
धान की फसल में लगा गर्दन तोड़, माहू का रोग
-इल्ली भी कर रही परेशान, दवा का छिड़काव कर रहे किसान
फोटो : 13 आरएसएन-04
सिलवानी। धान फसल को रोगों एवं इल्लियों से बचाने दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
सिलवानी। नवदुनिया न्यूज
अतिवृष्टि से सोयाबीन आदि फसल प्रभावित होने के साथ ही अब धान की फसल पर नेक ब्लास्ट नामक रोग ने हमला बोल दिया है। किसान फसल को रोग से बचाने के लिए अनेक प्रकार के जतन करने के साथ ही महंगी दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं। किसानों की मानें तो अभी तक प्रशासन के द्वारा किसानों को सस्ते दामों पर दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
बताया जा रहा है कि धान की फसल ंनेक ब्लास्ट तथा माहू रोग की चपेट में आ गई है। उक्त रोग लग जाने से फसल प्रभावित हो रही है। साथ ही इल्ली ने भी फसल पर हमला बोल दिया है। धान की फसल को एक साथ नेक ब्लास्ट, माहू तथा इल्ली ने अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि अतिवृष्टि होने से सोयाबीन, उड़द आदि की फसल 80 प्रतिशत तक नष्ट होना बताया जा रहा है। धान की फसल में रोग लग जाने से किसान खासे परेशान हैं। वह बाजार स्थित कीटनाशक दुकानों से मंहगे दामों पर दवा खरीदकर फसल पर छिड़काव कर धान को रोगों से मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
-----
घर-घर जाकर किया जा रहा मतदाता सूची में सुधार
फोटो : 13 आरएसएन-05
सांचेत। ग्रामीण मतदाताओं से जानकारी लेते बीएलओ।
सांचेत। नवदुनिया न्यूज
जिले में अभियान चलाकर मतदाता सूचियों में सुधार कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत कस्बा सांचेत एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार के लिए सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ का कार्य का रहे शिक्षक राजेश जोशी ने बताया कि इस अभियान के तहत नए वोटर का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत व स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने, नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो आदि में त्रुटि होने पर उसमें सुधार करने के लिए फार्म भरवाने का कार्य किया जा रहा है। किसी मतदाता के नाम व मतदाता सूची में अंकित अन्य विवरणी में त्रुटि मिलने पर संबंधित व्यक्ति के घर दस्तक देकर इसमें सुधार के लिए फार्म भरे जा रहे हैं।
-----
15 अक्टूबर को मनाया जायेगा विश्व हाथ धुलाई दिवस
रायसेन। नवदुनिया प्रतिनिधि
जिले की सभी शालाओं में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा। इस वर्ष सभी के लिए स्वच्छ हाथ की थीम पर विश्व हाथ धुलाई दिवस आयोजित किया जा रहा है। इस दिन सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन से पहले सभी विद्यार्थियों के हाथ साबुन से धुलवाये जायेंगे। साथ ही बधाों को प्रतिदिन भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने की सीख दी जायेगी।
इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार हाथ धुलाई के लिए सभी स्कूलों में उचित व्यवस्था की बात कही गयी है। सभी स्कूलों में हाथ धुलाई के लिए पर्याप्त पानी, साबुन तथा पर्याप्त संख्या में बाल्टी, जग आदि की व्यवस्था की जाये। हैण्डपंप के ऊपर हाथ धुलाई न करायें। सभी स्कूलों एवं छात्रावासों में शौचालयों के नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये हैं। हाथ धुलाई के लिए स्कूलों तथा छात्रावासों में व्यवस्था आकस्मिक निधि से करें। सभी स्कूलों तथा छात्रावासों में साबुन बैंक की स्थापना करायें। इसमें शिक्षक तथा विद्यार्थी अपने जन्म दिन पर हाथ धुलाई के लिए साबुन का उपहार दें। इससे स्वच्छता अभियान में उनकी भागीदारी बढ़ेगी।
---------
गुटखा, तम्बाकू से करें परहेज और जीवन को बनाएं स्वस्थ
रायसेन। तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटप्पा एक्ट) की विभिन्न धाराओं में तम्बाकू सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारी मुंह का कैसर, टी.बी. व अन्य घातक बीमारियों से रक्षा करता है। सार्वजनिक स्थानो, शैक्षणिक संस्थाओं, मनोरंजन कक्ष, रेलवे एवं बस स्टैण्ड पार्क आदि में तम्बाकू एवं उसके उत्पाद धूम्रपान निषेध किया गया है। शैक्षणिक संस्थानों के आस पास 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार सिगरेट, गुटका, तम्बाकू उसके उत्पाद आदि वर्जित है। उल्लंघन करने पर आर्थिक दण्ड तथा सजा का प्रावधान है। इसलिए संकल्प लें कि हम सभी तम्बाकू निषेध में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे जिससे हमारा समाज तम्बाकू, गुटखा मुक्त हो सके।
------
पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 दिसम्बर को
रायसेन। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 की संदर्भ तारीख के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंचायतों के परिसीमन की कार्यवाही के कारण मतदाता सूची में पुनरीक्षण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करीब दो माह बाद 16 दिसम्बर को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर को होगा। स्टैडिंग कमेटी की बैठक 13 से 18 नवम्बर के बीच होगी। प्रारूप मतदाता सूची पर 13 से 21 नवम्बर तक दावा, आपत्ति प्राप्त की जायेगी। दावे, आपत्ति का निराकरण 27 नवम्बर तक होगा।
--------------