आवश्यक खबर....
फोटो 18 आरएसएन-06
रायसेन। जिले के जनसंघ नेता रहे स्व ईश्वरदास गुरनानी की धर्मपत्नी और स्व. जयकि शन गुरनानी एवं ठाकु रदास (कन्नू) गुरनानी की मां कांता देवी गुरनानी का बुधवार को निधन हो गया। उनकी शव यात्रा गुरुवार को सुबह 11 बजे उनके मुखर्जी नगर स्थित निवास से निकाली जाएगी। अन्तिम संस्कार पुरेन तालाब वाले शमशान घाट पर कि या जाएगा। उनके निधन पर राजनैतिक, गणमान्य जनों ने शोक व्यक्त कि या है।
----------------
तोमर को जिला सहकारी बैंक का प्रशासक बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश
सिलवानी(नवदुनिया न्यूज)। जिला सहकारी बैंक के प्रशासक पद पर बेगमगंज के कांग्रेस नेता राजेंद्र तोमर को मनोनीत कि ए जाने पर नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता अक्रोषित हैं। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खान सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने विरोध दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में राजेंद्र तोमर के द्वारा अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर भाजपा को लाभ पहुंचाया गया था। इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में प्रवेश के बाद भोपाल आने पर राजेन्द्र तोमर सिंधिया के स्वागत कार्यक्रम में देखे गए थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने के बावजूद श्री तोमर को जिला सहकारी बैंक का प्रशासक नियुक्त कि ए जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति की है। श्री तोमर की इस नियुक्त पर जिला उपाध्यक्ष शमीम काजी, अनिल शुक्ला, इमरान खान, सुनील जैन, जियाउल्ला खान, सुल्तान सिंह, रामलाल आदिवासी, अमीन खान, भोले रघुवंशी, गजेंद्र रघुवंशी, नीलेश रघु,, जलील मंसूरी, मनोज यादव, मजहर खान, पुनीत समैया, बिट्टू राय, धर्मदास आदिवासी, हरिलाल मस्कोले, शफीक उददीन, छोटेलाल यादव, आदि कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर खासा विरोध दर्ज कराया है।
--------------------------------------------------
सादगी पूर्ण माहौल में मनाई जाएगी मां कर्मा देवी जयंती
-सूक्ष्म रुप में 20 मार्च को आयोजित कि या जाएगा कार्यक्रम, बैठक में लिया निर्णय
सिलवानी(नवदुनिया न्यूज)। आगामी 20 मार्च को साहू समाज की आराध्य मां कर्मादेवी जयंती समारोह का आयोजन छोटे स्तर पर कि या जाएगा। पूर्व में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कि ए जाने की रूपरेखा तय की गई थी, लेकि न नोवल कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप में करने का निर्णय समाज की आयोजित बैठक में लिया गया।
म्गलवार की रात्रि को साहू समाज धर्मशाला में साहू समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या बुजुर्ग व युवक शामिल हुए। बैठक में नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप क कारण बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने, जुलुस निकालने, सामूहिक कार्यक्रम करने पर प्रशासन के द्वारा लगाई गई रोक को लेकर तथा शुक्रवार को मॉ कर्मादेवी की 1004 वीं जयंती आयोजित कि ए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यह तय कि या गया कि प्रतीकात्मक रुप में मॉ कर्मा देवी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कि या जाएगा, जिसमें पूजा अर्चना, आरती के बाद प्रसाद का वितरण कि या जाएगा। प्रति वर्ष निकाले जानी वाली शोभा यात्रा तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं कि ए जाएंगे।
------------------
प्रदीप कु शवाहा बने राष्ट्रीय योजनाकार सदस्य
फोटो 18 आरएसएन-07 : प्रदीप कु शवाहा
सिलवानी। अखिल भारतीय कु शवाहा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक भारत सिंह कु शवाहा ने नगर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कु शवाहा को समाज के राष्ट्रीय योजनाकार समिति में योजनाकार सदस्य नियुक्त कि या है। मनोनयन पर प्रदीप कु शवाह ने बताया कि योजनाकार समिति का कार्य समाज के हित में योजनाएं, अभियान, कार्यक्रम आदि का निर्धारण कर क्रियांवयन कराना है। मनोनयन पर राजेश कु शवाहा, रुपेश कु शवाहा, गजेंद्र गुप्ता, शुभम साहू, महेंद्र यादव, रिंकू श्रीवास्तव, पवन चौरसिया, आशीष पाण्डेय, मनीष मालवीय, के शव रघुवंशी, शुभम कु शवाहा, बलराम कु शवाहा, मानसिंह कु शवाहा, अर्जुन कु शवाहा, रोहित कु शवाहा, सुरेंद्र कु शवाहा आदि ने बधाई दी है।
-------------
जैन समाज ने भगवान आदिनाथ की जयंती पर कि या अभिषेक, पूजन
-विश्व कल्याण की भावना के लिए कि या मंत्र जाप
फोटो 18 आरएसएन-08
सिलवानी। भगवान आदिनाथ की जयंती मनाई गई।
सिलवानी(नवदुनिया न्यूज)। जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक श्री पाशवनाथ दिगंबर जैन मंदिर में समाजजनों के द्वारा उत्साह, उमंग व श्रद्वा भाव के साथ मनाई गई। सुबह से देर रात तक विविध कार्यक्रम आयोजित कि ए गए। सभी कार्यक्रमों में समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। भगवान का शांतिधारा, अभिषेक, आदिनाथ विधान के साथ ही नोवल कोरोना वायरस का प्रभाव विश्व पटल से नष्ट करने को लेकर मंत्र जाप, संगीतमय भक्तांवर पाठ सहित विविध अनुष्ठान संपन्न कि ए गए। श्रीपाष्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सिंघई देवेंद्र कु मार जैन ने बताया कि मंदिर में आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर आयोजित कार्यक्रर्मों में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। समाजजनों के द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को नष्ट कि ए जाने को लेकर बताए गए समाधान के तहत सामूहिक रूप में शांति मंत्र जाप बीते तीन दिन तक कि या गया। महिलाएं व बच्चों के द्वारा भी अनुष्ठान में सहभागिता की गई।
--------------------------
नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए लोगों को कि या जागरूक
सिलवानी। नशा मुक्त समाज की स्थापना कि ए जाने व नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराने को लेकर नगर के युवाओं ने जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है, ताकि लोगों को नषा करने से शरीर व परिवार पर होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर बबलू पाल, नवेद खान, माज खान, दानिश खान, ओके जैन, परवेज खान, सौरभ साहू, आशिफ खान, रोहित जैन, अंशुल जैन आदि उपस्थित थे।
-----------------------------
समस्याओं को लेकर नायक कॉलोनी वासियों ने सीएमओ को दिया ज्ञापन
फोटो 18 आरएसएन-09
सिलवानी। सीएमओ को ज्ञापन देते कालोनीवासी।
सिलवानी(नवदुनिया न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर 13 में स्थित नायक कॉलोनी के रहवासी एकत्रित होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तथा सीएमओ अशोक कै थल को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की। कॉलोनी के रहवासी, विजय कु मार जैन, अमिज जैन, भूपेंद्र कु मार, विनेश कु मार गौर, रविंद्र जैन, हेमंत रजक,चंद्र कु मार जैन, देवी सिंह, राजेश मालवीय, एएस सिंह, प्रमोद सहित अनेक नागरिकों के द्वारा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया ना होने की स्थिति में हो रही परेशानी से अवगत कराया। ज्ञापन में उल्लेख कि या गया है कि विद्युत लाइन डालने के लिए कॉलोनी में पोल नहीं लगाए गए हैं। बिजली के पोल ना होने से रहवासी करीब 500 मीटर दूर से लाइन डाल कर बिजली का कनेक्शन लिया गया है। पोल की दूरी अधिक होने के कारण हवा के चलने से लाइन के तार टूट जाते हैं, जिससे बिजली सप्लाई बाधित होती है। साथ ही हादसे का अंदेशा भी बना रहता है। रहवासियों ने सीएमओ से कॉलोनी में पोल स्थापित कि ए जाने की मांग की है। इसके अतिरिक्त सरस्वती नगर के रहवासियों के द्वारा भी बिजली संबंधी समस्या को लेकर एक आवेदन देकर निराकरण करने की मांग की है।