कलेक्टर, एसपी ने छींद मंदिर पहुंचकर की पूजन अर्चना
फोटोः29आरएसएन 08 बरेली। कलेक्टर एसपी ने देश को कोरोना महामारी से ठीक करने दादा से की प्रार्थना। बरेली(नवदुनिया न्यूज)। कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए अब आमजन ईश्वर से प्रार्थना करने में लगे हैं क्योंकि उसे अब ऐसा लगता है मानो ईश्वर ही मदद कर सकते हैं। इस संकट काल की घड़ी में रायसेन जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अध
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 30 Jul 2020 04:04:38 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Jul 2020 04:04:38 AM (IST)

फोटोः29आरएसएन 08
बरेली। कलेक्टर एसपी ने देश को कोरोना महामारी से ठीक करने दादा से की प्रार्थना।
बरेली(नवदुनिया न्यूज)। कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए अब आमजन ईश्वर से प्रार्थना करने में लगे हैं क्योंकि उसे अब ऐसा लगता है मानो ईश्वर ही मदद कर सकते हैं। इस संकट काल की घड़ी में रायसेन जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला बुधवार को शहर से कु छ दूरी पर स्थित छींद ग्राम छींद वाले दादा के दर्शनों करने पहुंचीं उनकी अगुवाई मंदिर प्रबंधक कृष्णकु मार रघुवंशी के द्वारा की गई। मंदिर पहुंचते ही कलेक्टर और एसपी ने दादा के दरबार और रामलाल मंदिर के 11 फे रे लगाए तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने रामदरबार और छींदवाले दादा के दर्शन कर उनकी पूजन अर्चना की। अधिकारियों ने हनुमान जी महाराज से देश में चल रहे कोरोना महामारी संकट से देश को उबार ने की प्रार्थना की। बाद में कलेक्टर और एसपी ने मंदिर प्रांगण और प्रागण के आसपास श्रद्धालुओं के लिए कि ए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण कि या। वहीं कु छ देर मंदिर प्रांगण में बैठकर मंदिर प्रबंधक श्री रघुवंशी से चर्चा की और कहा कि जब तक कोरोना संकटकाल चल रहा है तब तक मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक दूरी अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। वहीं मंदिर में एक साथ श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाएं।