रायसेन(ब्यूरो)।जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की पुरातात्विक संगोष्ठी रायसेन क्षेत्र का युगयुगीन इतिहास विषय पर 05 तथा 06 नवम्बर को आयोजित की गई है। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर के विद्वान शामिल होंगे। संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुरातत्व एवं इतिहास के वैभव से धनी रायसेन जिले की नवीन जानकारियां नागरिकों के सम्मुख लाकर यहां पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस संगोष्ठी का आयोजन भारतीय इतिहास संकलन समिति मध्यभारत तथा जिला पुरातत्व संघ रायसेन द्वारा किया जा रहा है। संगोष्ठी का शुभारंभ 05 नवम्बर को प्रातः 10 बजे इतिहास एवं पुरातत्व पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव होंगे तथा अध्यक्षता सांची बौद्घ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. यजुनेश्वर शास्त्री करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शरद हेवालकर सचिव भारतीय इतिहास संकलन योजना दिल्ली, सतीश पिम्पलीकर प्रांत संघ चालक मध्यभारत, प्रो. रहमान अली सुप्रसिद्घ इतिहासकार एवं सदस्य भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद दिल्ली, डॉ नारायण व्यास सुप्रसिद्घ पुरातत्तवेत्ता, प्रो. वैद्यनाथ लाभ डीन सांची बौद्घ यूनिवर्सिटी, डॉ आनंद मिश्र कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा डॉ सचिनानंद जोशी अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र दिल्ली शामिल होंगे। संगोष्ठी के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष पर्यटन विकास निगम तपन भौमिक होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव करेंगे। कार्यक्रम में डॉ मंजुला शर्मा प्राचार्य गीतांजली महाविद्यालय भोपाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
-जिले के इतिहास एवं कला पर होगी चर्चा
संगोष्ठी में रायसेन के इतिहास एवं पुरातत्व से संबंधित अनेक ज्ञात एवं अज्ञात विषयों पर विद्वानों द्वारा शोध पत्र वाचन होगा। संगोष्ठी में रायसेन क्षेत्र का प्रागेतिहासिक एवं आद्य इतिहास, वैदिक, रामायण, महाभारत तथा पुराणकालीन रायसेन, रायसेन क्षेत्र की शैल चित्रकला, रायसेन क्षेत्र की स्थापत्य एवं मूर्ति कला तथा उसका विकासक्रम, रायसेन क्षेत्र का युग-युगीन इतिहास, रायसेन क्षेत्र के स्मारकों के संरक्षण एवं संवर्धन, रायसेन क्षेत्र के विश्व धरोहर स्मारक एवं अन्य संभावनाएं, रायसेन क्षेत्र के पुरातात्विक उत्खनन एवं अन्य संभावनाएं, क्षेत्र में की गई नवीन खोज, रायसेन क्षेत्र विलीनीकरण आंदोलन का इतिहास, जिले में पर्यटन विकास की संभावनाएं, रायसेन क्षेत्र से प्राप्त मुद्राएं तथा अभिलेख, रायसेन क्षेत्र के दुर्ग तथा गढ़ी स्थापत्य एवं रायसेन क्षेत्र के बौद्घ स्तूप एवं अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर शोध पत्र का वाचन किया जाएगा।
कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बुधवार दोपहर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच, अतिथियों एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, प्रदर्शनी लगाने, वाहनों की पार्किंग आदि के लिए स्थान निर्धारित कर तदानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अतिथियों के आगमन, ठहरने तथा भोजन संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसबी सिंह, एसडीएम वरूण अवस्थी, इतिहास संकलन समिति एवं पुरातत्व संघ के राजीव लोचन चौबे, कन्हैया सूरमा भी उपस्थित थे।
वार्षिक नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर को
रायसेन(ब्यूरो)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार 12 नवम्बर को पूरे देश के सभी न्यायालय में नेशनल लोक अदालत लगाई जायेगी। इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश स्थित न्यायालयों में भी लोक अदालत लगेगी। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत चेक बाउन्स प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय और अन्य सभी प्रकार के प्रकरणों के अतिरिक्त विभिन्ना शासकीय विभाग के लम्बित/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमख सचिव/सचिव, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अपर सचिव/ उप सचिव/अवर सचिव को अवगत करवाया है। साथ ही कहा है कि सभी विभाग अपने विभागाध्यक्षों तथा जिले के सभी कार्यालयों के अधिकारी को निर्देशित करें कि वे अपने कार्यालय से संबंधित प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करवाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने की कार्यवाही करें।
चिन्हांकित दिव्यांगों के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना
रायसेन(ब्यूरो)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय न्यास नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगों के लिये एक महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है। निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से संचालित इस योजना में दिव्यांगों को चिकित्सा उपचार की चिन्हांकित श्रेणियों में प्रतिवर्ष एक लाख रूपये (केवल प्रतिपूर्ति) तक की राशि प्रदान की जाती है। निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना स्वपरायणता (ऑटिज्म), प्रमस्तिष्क घात (सेरेब्रल पल्सी), मानसिक मन्दता तथा बहुविकलांगता से ग्रस्त व्यक्तियों के लिये संचालित की जाती है। इस योजना में आयु, जाति एवं आय का कोई बन्धन नहीं है। बीमा से पूर्व किसी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं होती है। नामांकन तथा नवीनीकरण के लिए कुछ दस्तावेज निर्धारित हैं। इनमें पते के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड या मतदाता पहचान-पत्र में से कोई एक हो, विकलांगता प्रमाण-पत्र हो, बीपीएल राशन कार्ड यदि हो तो, हितग्राही का पासपोर्ट आकार का फोटो, बैंक में हितग्राही के खाते का प्रमाण (बैंक पासबुक) तथा वास्तविक माता-पिता न होने का प्रमाणीकरण भी हो। सभी प्रकार के नामांकन राष्ट्रीय न्यास की पंजीकृत संस्थाओं द्वारा वर्ष में कभी भी ऑनलाइन भुगतान द्वारा किया जाता है। सभी प्रकार के नवीनीकरण हितग्राही स्वयं या राष्ट्रीय न्यास की पंजीकृत संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन भुगतान द्वारा किया जाता है।
जाति प्रमाण-पत्र अभियान 31 दिसम्बर तक
रायसेन (ब्यूरो)।राज्य शासन द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अभियान की समय-सीमा 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। सचिव मध्यप्रदेश राज्य जनजाति आयोग ने जानकारी दी है कि त्रुटिपूर्ण जाति प्रमाण-पत्रों में सुधार के लिये आदेश जारी कर दिये गये हैं। लिपिकीय त्रुटि के कारण जारी जाति प्रमाण-पत्रों के प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पूर्व के आदेश में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदक को नया आवेदन देने की जरूरत नहीं है।
लापरवाही पर निलंबन
रायसेन (ब्यूरो)।शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने शहिद खान सहायक ग्रेड-3 एकीकृत बाल विकास परियोजना बेगमगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री शाहिद को बाल विकास परियोजना बेगमगंज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया में प्राप्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार प्रतिदिन पंजीबद्घ नहीं करने तथा प्राप्त आवेदनों को नियम विरूद्घ अनाधिकृत रूप से लंबित रखने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री शाहिद का मुख्यालय कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा रायसेन निर्धारित किया गया है। श्री शाहिद को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण किया
रायसेन(ब्यूरो)।जिले की सीमा में नर्मदा नदी के किनारे बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले की 17 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 21 गांव नर्मदा नदी के किनारे बसे हैं। इन सभी गांवों में नदी के किनारे शासन की विभिन्ना योजनाओं के अंतर्गत अनेक विभागों द्वारा पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत रिछावर में मनरेगा के अंतर्गत नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण के पश्चात पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाई जा रही है। इसके साथ ही नियमित पौधों को पानी भी दिया जा रहा है।