
बरेली (रायसेन)। नईदुनिया न्यूज। Raisen News नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने अलीगंज के पास नर्मदा नदी के सिवनी घाट पर शनिवार-रविवार की रात करीब 12 बजे रेत खदान पर छापा मारा। इस दौरान वहां से चार पोकलेन, एक जेसीबी और एक डंपर जब्त किया गया।
तीन किमी पैदल चलकर पहुंचे
पुलिस के मुताबिक इस दौरान बाबा पुलिस बल के साथ करीब तीन किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे। जब्त वाहनों की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ बताई गई है। टीम को देखकर रेत माफिया में हड़कंप मच गया। कई डंपर चालक डंपर लेकर भाग निकले। रेत माफिया के कर्मचारी भी भाग गए। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसी भी कीमत पर मां नर्मदा में मशीनों से अवैध उत्खनन नहीं होने देगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में एक ओर जहां रेत माफिया के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर अभियान छेड़ा गया है वहीं कंप्यूबर बाबा ने नदी न्यास का अध्यक्ष बनने के बाद इस ओर दिलचस्पी ली है। उन्होंने भी समानांतर रेत माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है।
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे धड़ल्ले से रेत का उत्खनन होने की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं। राज्य सरकार भी प्रदेश को खनन माफिया से मुक्त करने की बात कह चुकी है। इसके बावजूद अवैध खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लग पाया है। खनन माफिया के हौसले इस हद तक बुलंद हैं कि वे मौका आने पर पुलिस प्रशासन पर हमला करने में भी नहीं चूकते हैं। एकाधिक मौकों पर इस तरह के मामले सामने आए हैं।