Raisen News: जिस स्विमिंग पूल में डूब गया युवक, उसी में नहाते रहे लोग
Raisen News: सूचना मिलने ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेजा। कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया ने बताया की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 11:14:02 AM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Apr 2024 11:14:02 AM (IST)
HighLights
- एक फार्म हाउस में भोपाल से कुछ दोस्त रंगपंचमी मनाने आए थे
- , करीब 20 से 22 लोग यहां शराब पार्टी और मौज मस्ती कर रहे थे।
- इसी दौरान एक ड्राइवर स्विमिंंग पूल में डूब गय और किसी को पता भी नहीं चला
Raisen News: रायसेन। नजदीकी ग्राम सेंडोरा स्थित एक फार्म हाउस में भोपाल से कुछ दोस्त रामपंचमी मनाने आए थे, करीब 20 से 22 लोग यहां शराब पार्टी और मौज मस्ती कर रहे थे।।
भोपाल निवासी बाथव के साथ आया उसका ड्राइवर सागर जंगले कब स्विमिंग पूल में डूब गया किसी को पता ही नहीं चला। देर रात तक पार्टी चलती रह रही और पूल में लोग नहाते रहे। रात करीब 1 बजे के आसपास जब लोग वापस लौटने लगे तो, ड्राइवर की तलाश शुरू हुई। काफी देर तक लोग आसपास उसकी तलाश करते रहे, लेकिन आधी रात बीत जाने तक उसका कोई पता नहीं चला। रात करीब 3 से 4 बजे स्विमिंंग पूल में सागर का शव फूल कर ऊपर आ गया तब उसकी मौत का पता चला।
सूचना मिलने ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेजा। कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया ने बताया की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।