राजगढ़। गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के साथ ही मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और अन्ना प्राशन कार्यक्रम अपर कलेक्टर कमलचंद्र नागर के मुख्य आतिथ्य में महिला बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 08 बांसवाडा मोहल्ले में संपन्ना हुआ। इस दौरान एडीएम श्री नागर ने आंगनबाड़ी केंद्र को भी गोद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर हुई। इसके बाद विधि विधान के साथ धूमधाम से गर्भवती महिला पूजा पति सुरेश मेवाड़े की गोद भराई रस्म की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई। इस मौके पर महिला बाल विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस मौके परद अपर कलेक्टर कमलचंद्र नागर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान देना इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य होना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है।
आंगनवाड़ी में गोद भराई रस्म इसलिये कराई ताकि अधिकाधिक माता-बहने आंगनबाड़ी में गोद भराई रस्म करे। इससे उन्हें गर्भावस्था के दौरान उचित खानपान, स्वास्थ्य की देखभाल के संम्बंध में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान मेरे द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र 08 को गोद लिया गया है।
कमलचंद्र नागर, अपर कलेक्टर, राजगढ़