राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीसी रामनारायण दांगी द्वारा ग्राम पंचायत करेड़ी के ग्राम रोजगार सहायक कैलाश बैरागी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि तुम्हारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य आज नहीं किया गया तो 13 जून को तुमसे और तुम्हारे सभी साथियों को जिला पंचायत कार्यालय में लाथ मारकर कार्य करवा लूंगा। यह आरोप लगाते हुए ब्लाक के सचिव और रोजगार सहायक संगठन के पदाधिकारियों ने रामनारायण दांगी की शिकायत जिला पंचायत सीईओ के नाम की है।
शिकायत में आगे कहा कि बार-बार जिन आवास के पात्र हितग्राहियों के जाबकार्ड अनरेडी प्रदर्शित होने वाले गरीब लोगों के नाम हटवाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में भी इनके द्वारा जनपद पंचायत राजगढ सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा है। प्रधानमंत्री आवास के बीसी रामनारायण दांगी के इस प्रकार के दुर्व्यवहार के कारण इनको जनपद पंचायत राजगढ़ से हटाकर अन्यत्र पदस्थ किया जाए। यदि इनको अन्यत्र पदस्थ नहीं किया जाता है तो जनपद पंचायत राजगढ़ के समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत एवं निर्वाचन का समस्त कार्य बंद कर देंगे। जिसका जवाबदार प्रशासन होगा।
दिनभर नहीं किया काम, आज लेंगे उचित निर्णय
जीआरएस से की गई अभद्रता को लेकर पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों ने सोमवार को काम नहीं किया। उनका कहना था कि सोमवार को पूरे दिन पंचायत से जुड़े कामकाज नहीं किए है। अब मंगलवार को भी यदि संबंधित को नहीं हटाया जाता है तो आपसी चर्चा करने के बाद जरूरी निर्णय लिया जाएगा।