राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में स्तर के पान मसाला का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। इसी के तहत प्रशासन की टीम ने पचोर के जीडी स्टोर्स पर दबिश दी गई, जहां अमानक स्तर के कमला पसंद राजश्री 8 हजार पैकेट जब्त किए हैं। जिनकी कीमत 10 लाख आंकी है। दुकान सील कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पचोर के बस स्टैंड पर इस्थित जीडी स्टोर्स पर रात के समय एडीएम कमलचन्द्र नागर की अगुवाई में प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम द्वार छापामार कार्रवाई की गई। प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां पर अमानक स्तर की उक्त सामग्री की बिक्री की जा रही है। प्रशासन की टीम द्वारा जब दबिश दी गई तो वहां पर बड़ी मात्रा में कमला पसंद व राजश्री के पैकेट पाए गए। टीम द्वारा जब उनकी गुणवत्ता परखी गई तो उनका स्तर अमानक पाया गया। ऐसे में उक्त पैकेटों की गणना कराई गई तो करीब 8 हजार पैकेट पाए गए। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। इसी के साथ सम्बंधित दुकान को एडीएम ने सील करवा दिया है। राजश्री पान मसाला के 3 व कमला पसंद के दो सेम्पल लिए हैं, जो जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।
उल्टी, वीपी की आ सकती है इससे दि-त
एडीएम कमलचन्द्र नागर ने बताया कि जो पान मसाला था उसके बारे में पाया गया है कि इनकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि इनके उपयोग से सेवन करने वालो को उल्टी, ब्लड प्रेशर बढ़ने सहित अन्य कई तरह की दि-तें हो सकती हैं। यह बिल्कुल भी सुरक्षित न होकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली थी। इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है।
ब्यावरा में भी एक दुकान सील करने की तैयारी। उधर पचोर के बाद देर रात को टीम के द्वारा ब्यावरा में भी एक पान मसाला की दुकान को सील करने की तैयारी की जा रही थी। सम्बंधित टीम के द्वारा दुकान की लोकेशन, वहां मौजूद स्टॉक आदि के बारे में जानकारी जुटा ली थी। टीम का मानना था कि पचोर के बाद ब्यावरा पहुंचकर दुकान सील करेंगे व सुबह पहुंचकर फिर कार्रवाई करेंगे। ताकि रात में माल इधर उधर न कर सके।
यह सूचना मिली थी कि पचोर में पान मसाला के सेम्पल राजश्री व कमला पसंद के सेम्पल अनसेफ हैं। हमने जीडी स्टोर्स पर दबिश देकर 8 हजार पाउच जब्त किये हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख है। ब्यावरा में एक दुकान को सील करेंगे।
कमलचन्द्र नागर, एडीएम राजगढ़