राजगढ़। जिले के समस्त राजस्व अधिकारी सीएम किसान योजना का सत्यापन 03 दिवस में कराएं। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण छह माह से अधिक अवधि तक लंबित नहीं रहें, लंबित प्रकरणों का तत्काल निपटारा करें। यह निर्देश कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्यत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को भी उनके क्षेत्रांतर्गत सीमांकन, बंटवारा और नामांतरण के प्रकरण लंबित नही रहे, सुनिचति करने निर्देशित किया। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर साफ-सफाई निरंतर रखने, हेल्प लाईन नम्बर सक्रिय करने तथा स्वच्छता हेतु मोबाईल टीमे लगाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैविक अपषिष्ट के निष्पादन हेतु एफएसटीपी एवं एमएसटीपी कुरावर को छोड़कर लगभग सभी जगह लग गए है। वहां जैविक अपशिष्ट को कम्पोस्ट खाद में बदलने कार्य सतत् चलें। उन्होंने कहा कि जैविक अपशिष्ट यहां-वहां नही फेंके जाएं अन्यथा संक्रामक बीमारियों के फैलने एवं भू-जल प्रदूषित होने की संभावनाएं बढ़ेगी। आयोजित बैठक के प्रारंभ में उन्होंने समय पर उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर को दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को बैठक में समय पर उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। बैठक में महात्मा गांधी फैलोशिप एवं नीति आयोग के फैलोशिप के चमन एवं मयंक द्वारा जिले में दो वर्षीय कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यो का प्रेजेन्टेशन दिया गया। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा नीति आयोग के डेशबोर्ड की तरह जिले का डेश बोर्ड भी बनाए जाने तथा संबंधित डाटा संधारित कराने के निर्देश प्रबंधक ई-गर्वेनेंस को दिए गए। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा के दौरान उन्होंने 31 मार्च, 2021 तक समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, कोविड-19 वैक्सिनेशन के शत-प्रतिषत लक्ष्यों की शीघ्र पूर्ति करने तथा सी.एम. हेल्प लाईन के आवेदनों का आवेदकों की संतुष्टि उपरांत निराकरण करने संबंधितों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रीति यादव, अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर, संयुक्त कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे।