सचित्र एसआरपी 4 सरदार पटेल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते विधायक कोठार। फोटोःनवदुनिया न्यूज
सारंगपुर। नवदुनिया न्यूज
अखण्ड भारत के शिल्पी भारतीय राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार महान स्वतंत्रता सेनानी लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया। पटेल के जन्मोत्सव पर सरदार पटेल युवा संगठन सारंगपुर के तत्वाधान में पटेल चौराहा, अकोदिया नाका, एबी रोड पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
विधायक कुंवरजी कोठार, नगर पालिका अध्यक्ष रूपल सादानी, पाटीदार सेवा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एआर पाटीदार, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल रावत, महादेव मित्र मण्डल अध्यक्ष विजय सोनी, सरदार पटेल युवा संगठन के जिला अध्यक्ष तरुण पाटीदार, जिला सचिव श्यामसुंदर पाटीदार, तहसील अध्यक्ष युवा संगठन चंद्र प्रकाश, तहसील अध्यक्ष महेश पाटीदार के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गांव से पधारे सभी आगंतुक समाज जन एवं सारंगपुर नगर के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। सरदार पटेल पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे।
पटेल के नाम से जाना जाएगा अकोदिया चौराहा
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष रुपल पटेल सादानी द्वारा अकौदिया नाके चौराहे का सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा नाम रखा गया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य रूप से पाटीदार समाज पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, नरेंद्र नाहर, विष्णु पाटीदार, विनोद पाटीदार, अभिजीत नाहर, जितेंद्र पाटीदार, मनोहर पाटीदार, भारत पाटीदार, सुरेश पाटीदार, राजेश गोवा, शिवनारायण पाटीदार एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार मनोहर पाटीदार ने माना।