राजगढ़। जिस युवक की पुलिस व स्वजनों द्वारा तलाश की जा रही थी उसका शव बुधवार सुबह के समय मोहनपुरा बांध में तैरता मिला है। साथ ही उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने पीएम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया था। उधर सुसाइड नोट पानी में भीगा होने के चलते देर शाम तक उसको पुलिस ने खोला नहीं था। जानकारी के मुताबिक ब्यावरा के सिलावट मोहल्ले में रहने वाले दिनेश साहू उम्र 45 वर्ष की बाजार में फूट वेयर है। वह मंगलवार सुबह 9 बजे घर से दुकान की बोलकर निकले थे। जब शाम तक दुकान नहीं पहुंचे व कोई जानकारी नहीं लगी तो स्वजनों व मिलने वालों ने पड़ताल शुरू की। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक सुबह 11 बजे से मोहनपुरा बांध पर खड़ी है। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो मौके पर ही दिनेश की बाइक, उनकी जैकेट व जूते मिले हैं। इसके बाद स्वजनों ने देर शाम को ब्यावरा थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। उधर राजगढ़ कोतवाली पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर राजगढ़ कोतवाली में रखा लिया था। बाइक व कुछ कपड़े मिलने के बाद से स्वजनों व पुलिस द्वारा लगातार युवक की तलाश की जा रही थी। इसी बीच बुधवार सुबह के समय एक युवक का शव मोहनुपरा बांध में तैरता हुआ मिला। जिसे बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्त पुलिस ने दिनेश साहू, निवासी ब्यावरा के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया व शव स्वजनों को सौंप दिया।
पूरी रात खोजते रहे स्वजन, नहीं लगा था सुराग
युवक बाइक राजगढ़ के समीप मोहनपुरा बांध पर मिलने के बाद से ही स्वजन व उनके मिलने वाले लगातार उनकी तलाश में लगे हुए थे।पूरी रात से दिनेश साहू की तलाश करने के लिए स्वजन जगह-जगह घूम रहे थे। सुबह के समय शव मिलने के बाद से ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
दिनेश साहू का शव मोहनपुरा बांध से मिला है। उनकी पेंट की जेब से एक सुसाइडनोट मिला है, लेकिन पानी में भीगने के कारण उसको खोला नहीं गया। पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
उमेश यादव, टीआइ कोतवाली राजगढ़