राजेश शर्मा, राजगढ़। राजगढ़ व सीमावर्ती जिले आगर के किसानों के लिए यह अच्छी खबर है कि जल्द ही दोनों जिलो के बड़े रकबे में कुुंडालिया बांध से सिंचाई शुरू होने वाली है। जिसके तहत राजगढ़ व आगर जिलों में 10-10 हजार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई शुरू करने की तैयारी है। संभवतः एक सप्ताह बाद दोनों जिलो में सिंचाई शुरू कर दी जाएगी। यह अपने आप में बड़ी सफलता से कम नहीं है।
कालीसिंध नदी पर करीब 3448 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई सिंचाई परियोजना को अब मूर्त रूप मिलने जा रहा है। बांध कंपलीट होने के बाद उसका लोकार्पण तो मोहनपुरा बांध के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया था, लेकिन नहरें तैयार नहीं होने के चलते अभी तक फसलों में पानी नहीं पहुंचाया जा सका था। अब उक्त बांध से राज.गढ़ व आगर जिले के लिए 10-10 हजार हेक्टेयर में पानी पहुंचाने के लिए नहरें तैयार हो चुकी हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि आने वाले एक सप्ताह बाद यहां पर सिंचाई के लिए प्रेशराइज्ड नहरों से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी, ताकि किसानों को सुलभ तरीके से पानी मिल सके।
आगरः 32 गांवों के लिए डाली गई 6414 किमी लंबी नहरें
जानकारी के मुताबिक आगर जिले के नलखेड़ा क्षेत्र के 32 गांवों की जमीनों में शुरुआत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। यहां पर 10 हजार हेक्टेयर में सिंचाई करने के लिए 6414 किमी लंबी प्रेशराइज्ड नहरें डालकर तैयार की जा चुकी है। इसमें मुख्य रूप से दो जोन बनाए गए हैं। जिसमें एक जोन 3 के अंतर्गत 15 गांव शामिल किए गए हैं। इन गांवों की जमीन में पानी पहुंचाने के लिए 233 ओएमएस बाक्स लगाए गए हैं। जबकि जोन-6 में 17 गांवों शामिल किए गए हैं। इन गांवों की जमीनों में पानी पहुंचाने के लिए 235 ओएमएस बाक्स लगाए गए हैं।
राजगढ़ः दायीं तट में 7011 किमी लंबी पाइपलाइन डाली
इधर राजगढ़ जिले में प्रेशराज्ड पाइपलाइन डालने का बड़े स्तर पर काम जारी है। राजगढ़ जिले के दायीं तट पर 10 हजार हेक्टेयर जमीन में पानी पहुंचाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में दोनों जगहों पर टेस्टिंग करते हुए सिंचाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए एमएस पाइप के तहत 331 किमी की लंबी लाइन डाली जा रही है, जबकि एचडीपीई के पाइप की 6680 किमी की लंबी पाइपलाइन डाली जा रही है। दोनों मिलाकर 7011 किमी लंबी पाइपलाइन डाल दी गई है। शेष आंशिक कार्य को फरवरी में ही पूरा करने की तैयारी है। इस क्षेत्र के करीब 30 गांवों में पानी पहुंचाने की तैयारी है।
यह है कुंडालिया परियोजना
कुंडालिया बांध कालीसिंध नदी पर बनकर तैयार हुआ है। उक्त परियोजना कुल 3448 करोड़ रुपये की है। जिससे राजगढ़ व आगर जिले की जमीनें सिंचित होना है। राजगढ़ जिले के 208 गांवों की 68 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होना है, जबकि आगर जिले के 146 गांवों की 63 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होना है। यह परियोजना दोनों जिलों के लिए बड़ा वारदान साबित होना तय है।
दोनों जिलो में एक सप्ताह बाद 10-10 हजार हेक्टेयर में सिंचाई शुरू कर दी जाएगी। कुछ बिजली की तकनीकी दिक्कत आ रही है। वह दूर होते ही टेस्टिंग करेंगे। हमारी तैयारी पूरी है।
विकास राजोरिया, परियोजना प्रशासक