राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिलेभर में फलफूल रहा अवैध राजश्री, पान मसाले के कारोबार पर प्रशासन की छापामार कार्यवाही जिले के पचोर व ब्यावरा के बाद रविवार को जीरापुर सहित राजगढ़ शहर में की गई। कार्रवाई में करीब सात लाख 60 हजार रुपये का माल बरामद किया है। एडीएम कमलचंद्र नागर को जानकारी मिली थी कि जिले में कई शहरों में असुरक्षित एवं अमानक स्तर के पान मसाले के रूप में राजश्री व कमला पसंद का विक्रय किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार रात को पचोर के जीडी स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई करते हुए 10 लाख के 8 हजार पैकेट जब्त किए थे, जबकि शनिवार रात को ही ब्यावरा में शिवम ट्रेडर्स पर कार्रवाई की थी। वहां से 8262 हजार राजश्री पान मसाले के पैकेट जब्त किये गए थे। जिसकी कीमत 14 लाख 75,790 रुपये आंकी गई है। इसके बाद रविवार को अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक व ओषधि की टीम ने की आवास कॉलोनी में शेख अब्दुल्ला की संचालित किंग कन्फ्रेंशनरी दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 11 हजार 856 राजश्री के पाउच जब्त किये गए। जिसकी कीमत करीब 5 लाख 86 हजार 872 रुपये आंकी गई। गोडाउन में रखे माल को सील कर उक्त राजश्री पान मसाले का 1 सेम्पल लिया गया, जिसे लेब में भेजा जाएगा।
इसलिए है नुकसानदायक
एडीएम कमलचंद्र नागर ने बताया कि यह अमनाक स्तर की सामग्री का सेवन करने से लोगों को उल्टी, ब्लडप्रेशर सहित अन्य तरह से उनके स्वास्थ्य में दि-तें आ रही है। लगातार इसके सेवन से नागरिकों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है इसकी जानकारी लगी थी। इसी को देखते हुए जिलेभर में यह कार्रवाई की जा रही है।
छापामार कार्यवाही के तहत पचोर, ब्यावरा के बाद जीरापुर एवं राजगढ़ में भी कार्रवई की है। राजश्री एवं कमलापसंद के कुल 29,158 पैकेट सील किये जाकर 12 सैंपल लिये गये है। जब्तशुदा पान मसाले की कीमत लगभग 3237082 रुपये है। सेम्पल को प्रयोगशाला को भेजे गए है।
कमलचन्द्र नागर, अपर कलेक्टर, राजगढ़