राजगढ़। जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय स्पोर्ट्स लीग 2022 का आयोजन उत्-ष्ट स्कूल मैदान पर किया गया। शनिवार को हुए इस आयोजन में क्रिकेट ट्राफी प्रेस इंडिया टीम ने जीती। जबकि बैंक बीसी की टीम रनरअप रही।
एलडीएम आरडी पंचाक्षरी ने कहा कि इस लीग के तहत क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है। शनिवार को सुबह उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर क्रिकेट के पांच मैच खेले गए। श्री पंचाक्षरी ने कहा कि जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा पहली बार इस तरह की खेल गतिविधि आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में विजेता और रनरअप टीमों को 26 जनवरी के समारोह के दौरान ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। आरसेटी कर्डिनेटर व कमेंट्रेटर सत्येंद्र जैन भारिल्ल ने बताया कि पहला मुकाबला बैंक बीसी और शिक्षा विभाग की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें बैंक बीसी ने पहले खेलते हुए 77 रन बनाए थे। जबकि शिक्षा विभाग की टीम 67 रन पर अल आउट हो गई। दूसरा मुकाबला बैंकर्स इलेवनऔर प्रेस इंडिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में प्रेस इंडिया की टीम ने पहले खेलते हुए 90 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए बैंकर्स इलेवन की टीम निर्धारित 8 ओवर में सिर्फ 75 रन ही बना पाई। इस तरह प्रेस इंडिया की टीम यह मैच 15 रन से जीत गई। जबकि पुलिस इलेवन की टीम बाई के सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची। उनका सेमीफाइनल मैच प्रेस इंडिया की टीम के साथ हुआ। पुलिस इलेवन ने सेमीफाइनल खेलते हुए 48 रन का लक्ष्य प्रेस इंडिया की टीम के समक्ष रखा था। इसके जवाब में खेलते हुए प्रेस इंडिया की टीम ने 5 ओवर में 9 विकेट से विजय प्राप्त की थी। फाइनल मुकाबला बैंक बीसी टीम और प्रेस इंडिया के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए बैंक बीसी की टीम ने 76 रन बनाए। इसके जवाब में प्रेस इंडिया की टीम ने 2 विकेट से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम की।