ब्यावरा। पिछले तीन दिनों में हुई भारी वर्षा के चलते सामान्य जन जीवन को नुकसान पहुंचा ही है। वहीं भारी वर्षा के चलते पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के गुना-मक्सी रेल खंड पर विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1135/5-13 पर स्थित पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बहते रहने के कारण रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुना-मक्सी रेल खण्ड पर रेल यातायात मंगलवार को रोक दिया गया है। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस खण्ड पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है एवं कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है। मंगलवार को मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने परख ट्रेन से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अपने कनिष्ट अधिकारियों को रेल लाइन के संरक्षण के लिए आवश्यक बचाव कार्य करने के लिए निर्देशित एवं मार्गदर्शित किया। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर रेलवे द्वारा सुधारीकरण कार्य प्रांरभ किया गया है। लेकिन लाइन को दुरूस्त होने में समय लगने की संभावना जताई गयी है।
इंदौर कोटा हुई निरस्त अन्य के बदले रूटः पुल पर यातायात बंद किए जाने से रेलवे ने आगामी सूचना तक गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त 2022 को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग 23 अगस्त 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली- गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई होकर, गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर (बेरागढ़ भोपाल) -बीना-झांसी होकर, गाड़ी संख्या 21125 इंदौर-भिण्ड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा होकर, गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा होकर, गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर, गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर होकर, गाड़ी संख्या 09013 उधना-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा होकर गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है। इसी प्रकार दिनांक 24 अगस्त 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर होकर गन्तव्य को जाएगी। इसके अलावा 24 अगस्त 2022 को गाड़ी संख्या 19372/19341 बीना-नागदा-बीना एक्सप्रेस बीना-रुठियाई स्टेशन के मध्य चलाई जाएगी तथा रुठियाई-नागदा-रुठियाई के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। रलेवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईए /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।