गोपाल सोनी का निधन
सचित्र एसआरपी 6 स्व गोपाल सोनी।
सारंगपुर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी व एकादशी भजन मंडल संवरक्षक गोपाल पिता मदनलाल सोनी उम्र 62 वर्ष का निधन हो गया। श्री सोनी के निधन के समाचार में सारा नगर स्तब्ध रह गया। उन्हें शुक्रवार को प्रातः पांच बजे हृदयाघात का दौरा पड़ा था। उल्लेखनीय है कि श्रीसोनी उनके पिता मदनलाल सोनी के कदमों पर चलते हुए वर्षो से एकादशी भजन मंडल से सक्रिय रूप से जुडें रहे तथा अंतिम सांस भी एकादशी के दिन ही ली। उनकी शव यात्रा उनके पेतृक निवास से प्रारंभ हुई जो मुक्तिधाम पहुंची। श्रीसोनी को मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र संतोष सोनी तथा सुभाष सोनी ने दी। उनकी शव यात्रा में पूर्व विधायक गोतम टेटवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पं ललित पालीवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी, मंडी अध्यक्ष कैलाश सुरावत, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपाल सोनी, पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन सोनी एवं यशवंत सोनी, सकल जैन समाज अध्यक्ष सुमत जैन, पूर्व हिउस अध्यक्ष विकास विजयवर्गीय, एकादशी भजन मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी, एल्डरमेन रघु जैन, अनिल श्रीमाल, विनय बरड़िया, नरेन्द्र नाहर, अनिल निलक, बाबूलाल पुष्पद गौरव, सुनील विजयवर्गीय, गोकूल दंडवानी, कमल राठोर, एलएन त्रिकार, सिद्देश्वर शर्मा, रमाकांत पंचोली, विक्रमसिंह बैस, अम्बाराम राठोर, कैलाश सोनी, रामगोपाल राठोर, निलेश वर्मा, अंकुर सोनी, अशोक सोंलकी, गोकुल सोनी, महेश पुष्पद, गिरीश जोशी सहित मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद मंसूरी, मुनब्बर हुसैन काजी, बाकिर हुसैन सहित अनेक गणमान्य व्यवसायी शामिल थें। इस दौरान मुक्तिधाम शोक सभा का आयोजन एकादशी परिवार द्वारा पांच भजनों की प्रस्तुति के साथ दो मिनिट का शोक रखा गया। सोनी के परिजनों ने 11 हजार रुपए मुक्तिधाम विकास समिति एवं 11 हजार रुपए गोशाला विकास के लिए देने की घोषणा की।