प्रधानमंत्री आवास के लिए की 10 बीघा जमीन चिन्हित
खबर 7 सचित्र फोटो केप्शनः 20 बीआरओ 6ः चिन्हित भूमि ब्यावरा। नगर पालिका ब्यावरा क्षेत्र में करीबन 753 प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने हैं, लेकिन शासकीय भूमि के अभाव में यह लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने अब इसके लिए 10 बीघा भूमि का चयन किया है। यह भूमि ग्राम बादलपुरा व मधुमिलन के नजदीक है। नपा सीएमओ इकरार अहमद ने बताया कि भूमि के चय
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 21 May 2019 06:18:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 May 2019 06:18:20 AM (IST)
खबर 7 सचित्र
फोटो केप्शनः
20 बीआरओ 6ः चिन्हित भूमि
ब्यावरा। नगर पालिका ब्यावरा क्षेत्र में करीबन 753 प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने हैं, लेकिन शासकीय भूमि के अभाव में यह लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने अब इसके लिए 10 बीघा भूमि का चयन किया है। यह भूमि ग्राम बादलपुरा व मधुमिलन के नजदीक है। नपा सीएमओ इकरार अहमद ने बताया कि भूमि के चयन के बाद हितग्राहियों को यहां प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जाएंगे। यह भूमि शहर के नजदीक होने से यहां रहने वालों को सुविधा रहेगी। इस संबंध में श्री अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक योजना के तहत नगर के पास बादलपुरा तथा मधमिलन फेक्ट्री के सामने 10 बीघा जमीन को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 500 आवास बनाने का कार्य योजना शीघ्र तैयार कर भेजी जाएगी। भूमि को चिन्हित की गई है। इस मौके पर सब इंजीनियर एमके दीक्षित, ब्यावरा पटवारी हल्का बालापुरा, संजय सिंह अन्य कर्मचारी मौजूद थे।