राजगढ़। कुछ खरीदी केंद्रों पर चूबतरों के निर्माण में देरी पाए जाने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने संबंधितों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय रहते चबूतरों का निर्माण करने की हिदायत दी है। कलेक्टर श्रीसिंह गुरूवार को अल सुबह नरसिंहगढ़ क्षेत्र के गेहूं, चना, मसूर, सरसों उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सर्वप्रथम मलावर गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि केंद्र स्थल पर साफ-सफाई और किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखे। अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष यहां पर 4,500 टन की खरीदी की गई थी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों की अधिकता को देखते हुए निकटवर्ती केंद्र में कुछ किसान शिफ्ट हो। ग्र्राम मूडली में कलेक्टर ने गांव में बने गेहूं खरीदी केंद्र का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होने खरीदी केंद्र पर चबूतरे निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। सरपंच ने बताया कि एक हफ्ते में प्लेटफार्म (चबूतरा) तैयार कर दिया जाएगा। ग्राम चैनपुरा खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन गोदाम का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। चैनपुरा में 4,000 टन क्षमता का निजी गोदाम बन रहा है। ग्राम भवास में निरीक्षण के दौरान चना, मसूर केंद्र स्थल पर गोदाम भरा पाया गया। कलेक्टर ने केंद्र एक कि.मी. नजदीक शेढ में शिफ्ट करने के निर्देश दिए और मौका मुआयना भी किया। ग्राम सवासी पहुंचकर किसानों से चर्चा की। कलेक्टर ने संवासी केंद्र में चबूतरा निर्माण न हो पाने के कारण केंद्र को पास के केंद्र में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। किसानों ने गांव में ही केंद्र बनाने की चर्चा कलेक्टर से की। इस दौरान कलेक्टर माना, कुरावर एवं झाडला गांव भी पहुंचे। उन्होने खरीदी केंद्रों के व्यवस्थाएं चुस्त दरस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरसिंहगढ़ अमन वैष्णव, तथा खाद्य आपूर्ति वेयर हाउस मार्कफेड, जिला सहकारी बैंक के तहसीलदार, सीईओ जनपद आदि मौजूद रहे।