माचलपुर। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में हो रहे श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत निधि एकत्रित कर रहे दल का माचलपुर में एक अनोखे तरीके से स्वागत सत्कार किया गया। नगर में लोगो द्वारा समर्पण राशि भेंट करने के साथ ही राम काज कर रहे लोगो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख गोपाल जोशी व खंड कुटुंभ प्रबोधन प्रमुख बलवन्त शर्मा व निधि संग्रह दल से मनीष अग्रवाल, जगदीश राठौर, महेश शर्मा, नंदन उपाध्याय, उमेश टेलर, गोविंद सराफ, रवि पाटीदार, आशुतोष मंडलोई, प्रतीक खंडेलवाल, बजरंग पाटीदार, आदित्या त्रिवेदी, मोहित बंसल आदि का नगर में जगह जगह स्वागत सत्कार किया जा रहा है। अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष नागेश जोशी द्वारा रामकाज कर रहे लोगो का स्वागत उनके चरण धोकर तिलक लगाते हुवे श्री राम की साफी व पुष्प माला पहनाते हुए साफा व श्रीफल भेंट कर ढोल व आतिशबाजी व पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सत्कार किया। नागेश जोशी ने राम काज कर रहे दल का आभार प्रकट करते हुए कहा की श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह दल की जितनी तारीफ की जाए कम है क्योंकि वो दिनरात एक करके यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। 14 जनवरी मकर सक्रांति से 28 फरवरी तक चला जिसमे नगर से लाखों रुपये का लोगों द्वारा समर्पण किया गया। इस निधि समर्पण अभियान में नगर में समर्पण के साथ ही अलग अलग स्थानों पर निधि संग्रह दल का अनूठे अंदाज में भव्य स्वागत सत्कार किया गया। नगर में श्याम बैरागी द्वारा बैरागी परिवार के साथ अपने घर पर व इमली वाले बालाजी मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा व चाठा कुण्डी बालाजी में आनंद मानस मण्डल द्वारा व नगर के जाने माने ग्रुप जो हमेशा सेवा कार्य मे अग्रणी रहता है। मंदिर निर्माण में आवश्यक राशि से दो गुना अधिक राशि एकत्रित होने से सदन परिवार माचलपुर के अध्यक्ष बृजभूषण त्रिवेदी, श्याम बैरागी, नागेश जोशी, सुजीत सिंह मण्डलोई, अनिल जानोरिया, करीम खान, आशीष नागर, राकेश मारू, डॉ अरुण जोशी, दिनेश पाटीदार, शेख शफीक, भूपेंद्र सिंह मण्डलोई, पवन खंडेलवाल, पंकज माधावत, मनीष मारु, जितेंद्र राठौर, राजेश सोनी, राजेंद्र त्रिवेदी आदि द्वारा देश की जनता का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही सदन में मुस्लिम समुदाय के दो सदस्य है उनके द्वारा भी श्रीराम मंदिर में समर्पण किया गया जो देश के लिए हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जा रहा है।