राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में नकली नोट खपाने का एक मामला सामने आया है। जिसमें दो आरोपित करीब एक लाख रुपये के नकली नोट जिले के बाजारों में खपाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर जीरापुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख के नकली नोट जब्त किए हैं। दोनों से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी गई है।
पुलिस से मिल जानकारी के मुताबिक शनिवार को जीरापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के इंदर चौराहा पर एक बाइक पर दो लोग घूम रहे हैं व दोनों ही संदेही नजर आ रहे हैं। सूचना पर जैसे ही पुलिस की गाड़ी इंदर चौराहे पर पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रामचन्द्र पिता राघौसिंह सौंधिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम श्यामपुरा थाना सुसनेर तथा दूसरे ने अपना नाम शंकर पिता गोकुलसिह सौंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम कलारिया थाना सुसनेर, जिला आगर का होना बताया। दोनों आरोपीगणों की तलाशी ली गई। जिसमें रामचन्द्र की पेंट की एक जेब से 2000 रुपये के 25 नोट की गड्डी बरामद हुई है। कुल 50 हजार रुपये के नकली नोट पुलिस ने जब्त किए व 400 रुपये असली नोट उसके पास से जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार दूसरे आरोपिता शंकर की तलाशी ली गई तो शंकर के पास से भी कुल 50,000/- रुपये कीमत के नकली नोट मिले हैं, जबकि 50-50 के दो असली नोट बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। साथ ही उनके कब्जे से करीब 50 हजार कीमत की एक मोटर साईकिल भी पुलिस ने जब्त की है। इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक प्रकाशचन्द पटेल थाना प्रभारी जीरापुर, सरिता मिश्रा, महेन्द्र, विष्णु जाट, पवन कुमार, गणेश धाकड़, अमित श्रीवास्तव, प्रिया मीणा की रही।
पक़ड में न आए, इसलिए अलग-अलग सीरिज के रखे थे नोट
जानकारी के मुताबिक आरोपित इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने व मार्केट में एक ही सीरिज के नोट सामने आने पर पक़ड से बचने के लिए अलग-अलग सीरिज के नकली नोट लेकर जीरापुर पहुंचे थे। रामचंद्र अपने पास सीसीरीज नंबर 2 एजी-448416 के 03 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448419 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448420 के 04 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448427 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2एजी- 448440 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448442 के 03 नोट, कुल 50,000/- रुपये रखे हुए था। जबकि शंकर भी 2एजी-448444 के 04 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448445 के 03 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448446 के 05 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448447 के 06 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448448 के 02 नोट, सीरीज नंबर 2एजी-448449 के 05 नोट सहित 50 हजार रुपये के नकली नोट रखे हुए था।
जिससे लाते थे नकली नोट, वह है फरार
पुलिस के मुताबिक यह दोनों युवक अलग-अलग बाजारों में नकली नोट खपाने का काम करते थे, जबकि इनका मुख्य सरगनाा अलग ही है। उसके माध्यम से ही उक्त दोनों युवक नकली नोट लेकर यहां पहुंचे थे। उक्त युवक फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
इनका कहना है दो युवकों को 1 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। उनका मुख्यव्यक्ति जिसने इन्हें नोट दिए थे वह फिलहाल फरार है। तीन दिन का रिमांड मांगा गया है।
प्रकाश पटेल, थाना प्रभारी जीरापुर