पड़ाना(नवदुनिया न्यूज)।
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी महाराज की जयंती रविवार को सारंगपुर विकासखंड के शहरों एवं गांवों में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर पड़ाना में गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं श्री देवनारायण मंदिर पर महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। पड़ाना में श्री देवनारायण भगवान की शोभायात्रा और चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देवनारायण कॉलोनी स्थित मंदिर में समाप्त हुआ। शोभायात्रा के बाद भगवान देवनारायण की सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में समाजजन धर्मध्वजा हाथ में थामे चल रहे थे। गाजे-बाजे के साथ यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में भगवान देवनारायण के भजनों की स्वर लहरियों के बीच महिलाएं-पुरुष नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में भक्तगण गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा का स्वागत जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर स्वागत किया। कोविड-19 के कारण 2 वर्षों से भंडारा नहीं हुआ। हर साल जयंती पर होने वाला भंडारे को इस वर्ष भी निरस्त कर दिया गया है।
समाज के लोगों ने सुबह 11ः00 बजे होली टेकरा से चल समारोह आरंभ किया। इसमें शामिल लोग अपने हाथों में ध्वज निशान लेकर उदय सिंह गुर्जर चल रहे थे। चल समारोह पटेल मोहल्ला, गांधी चौक, बस स्टैंड होते हुए देव नगर कॉलोनी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचा। चल समारोह में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी साथ में चल रही थीं। इस दौरान मंदिर के पंडा गोविंदा खाती, कोतवाल बृजेश गुर्जर ने दोपहर 12ः00 बजे भगवान देवनारायण की महाआरती की आरती के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया एवं समाजजनों के द्वारा प्रसादी वितरित की गई।
चल समारोह में बाबूलाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, रमेश गुर्जर, कमल गुर्जर, रामबाबू गुर्जर, दिनेश गुर्जर, विनोद गुर्जर, भगवान सिंह गुर्जर, दीपक गुर्जर, बंटी गुर्जर, सोनू गुर्जर, श्याम गुर्जर, नाहर सिंह गुर्जर, महेश गुर्जर, प्रदुमन परमार, संतोष चतुर्वेदी, महेश खाती, जगदीश परमार, मोहन परमार, लक्ष्मी नारायण परमार, नारायण परमार, गोविंद गुर्जर सहित समाज जन एवं अन्य धार्मिक संगठन के लोग मौजूद थे।