Rajgarh News: 'शोले' स्टाइल में पानी की टंकी पर चढा सिरफिरा आशिक, हाथ की काटी नस
खिलचीपुर का मामला। नाबालिग से शादी करना चाहता है युवक। एसडीएम के समक्ष काउंसलिंग कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया युवक को।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 12 Jan 2023 09:14:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jan 2023 09:14:40 AM (IST)

राजग़ढ/खिलचीपुर, नवदुनिया प्रतिनिधि। मैं वही कर रहा हूं, जो मजनू ने लैला के लिए किया था, रांझा ने हीर के लिए किया था। सुसाइड। मैं सुसाइड क्यों कर रहा हूं या मत पूछो मेरे आंसू निकल जाएंगे। यह बसंती है न उससे मेरा लगन होने वाला था। लेकिन इसकी बुडडी मौसी ने बीच में ही....।अब मैं इस दुनिया में नहीं रह सकता। गांव वालो मेरा तुमको आखरी सलाम, गुडबाय। गांव वालो मैं जा रहा हूं, भगवान मैं आ रहा हूं...। यह वह डायलाग है जो मशहूर हिंदी फिल्म 'शोले' में धर्मेद्र पानी की टंकी पर बसंती का रोल निभा रही हेमा मालनी के लिए बोलते हुए सुना गया था। कुछ इसी तर्ज पर खिलचीपुर में भी एक युवक बुधवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने ऐसे कोई फिल्मी डायलाग तो नहीं बोले, लेकिन उसका भी मसला प्रेम प्रसंग से ही जु़डा हुआ था। वह 17 वर्ष की नाबालिग से एक साल बाद विवाह करना चाहता है। टंकी पर ही युवक ने हाथ की नसे काट ली, जिसके कारण बेहोश अवस्था में उसे नीचे उतारा व अस्पताल में उपचार करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर में काला जी बल्डी निवासी दीपक मालवीय वार्ड नंबर 04 में काला जी की बल्डी की बनी पानी टंकी पर चढ़ गया। जब लोगों ने युवक को चढ़ते हुए देखा तो शोर मच गया। देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई और लड़के के माता पिता सहित भाई टंकी के पास पहुंचे। आसपास नागरिकों द्वारा पुलिस सहित नगर परिषद में सूचना दी गई। नगर परिषद इंजिनियर अमित पटवाल सहित नगर परिषद अमला लड़के को बचाने के लिए बचाव के साधन लेके मौके पर पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। कुछ ही देर में युवक टंकी पर ही चाकू से हाथ की नस काट ली। सिर को भी काट लिया। वह देखते ही देखते टंकी पर ही बेहोश हो गया। यह देख कालाजी बड़ली निवासी भेरु मालाकार सहित नगर परिषद कर्मचारी पुलिस सहित तुरंत टंकी पर चढ़े। देखा गया तो लड़का बेहोशी की हालत में टंकी पर पड़ा मिला। तब भेरू मालाकार लड़के को कंधे पर उठाकर लाए व पुलिस की गाड़ी में लिटाया। पुलिस वाहन गाड़ी से लड़के को शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर लड़के को होश आया। वहीं सिर में तीन टांके और हाथ में भी तीन चार टांके लगे हैं।
शुरुआत में युवक नीचे उतरने को लेकर बहानेबाजी करता रहा और नस सिर काटकर बेहोश हो गया। जब लड़के को होश में पूछा गया कि टंकी पर चढने की वजह तो बताया गया कि मैं एक लड़की से प्यार करता हूं और शादी भी उसी से करना चाहता हूं। लेकिन लड़की की उम्र 17 वर्ष है, और मेरी उम्र 21 वर्ष है। वह लड़की एक साल तक किसी से शादी नहीं करेगी में ही उससे शादी करूंगा। बाद में पुलिस द्वारा उसकी एसडीएम के समक्ष काउंसलिंग कराई गई व परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था। हाथ की नस काट ली है। एसडीएम के समक्ष काउंसलिंग के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया है। फिलहाल वह ठीक है।
- रविंद्र चावरिया, टीआइ, खिलचीपुर