Rajgarh News : राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए शासन द्वारा लागू की जा रही सीएम राइज स्कूल की अवधारणा को जमीन पर उतारने की दिशा में शनिवार को सरकार द्वारा शुरूआत कर दी गई है। जिसके तहत जिले में चार स्कूलों के निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वचुढअल रूप से भूमिपूजन कर दिया गया है। इसी के साथ अब इनके लिए भवनों का निर्माण शुरू हो जाएगा, जबकि ब्यावरा में आने वाले समय में भूमिपूजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सीएम राइज स्कूल शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। जिसके तहत राज.गढ, नरसिंहगढ़, जीरापुर व मऊ में सीएम राइज स्कूज भवनों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा वचुढअल रूप से कर दिया गया है। जबकि स्थान व ड्राइंग की दिक्कतें दूर होने के बाद आने वाले समय में ब्यावरा में बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का भूमिपूजन किया जाएगा। उक्त चारो स्थानों पर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले भवनों का भूमिपूजन होने के साथ ही अब उक्त स्थानों पर भवनों के निर्माण का कार्य भी संभवतः जल्द ही शुरू हो जाएगा, ताकि आने वाले समय में उक्त भवनों में अध्यापन कार्य शुरू हो सके। जिला मुख्यालय पर सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधगण शामिल हुए।
नरसिंहगढ़ में सर्वाधिक लागत से बनेगा भवन, जीरापुर के भवन की लागत कम
शनिवार को जिले में जिन चार स्कूल भवनों का भूमिपूजन किया गया है उसमें से जीरापुर स्थित माडल स्कूल में बनने वाले स्कूल भवन की लागत सबसे कम रहेगी। यहां पर महज 2750 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा, जबकि सबसे अधिक लागत का भवन नरसिंहगढ़ में बनेगा। नरसिंहगढ़ उत्कृष्ट स्कूल को इसके लिए चयन किया है। जहां पर 4250 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर बालक उमावि में 4180 लाख की लागत से भवन बनेगा व सारंगपुर क्षेत्र के मऊ में 3140 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा।
अतिथि हुए उपस्थित, किया भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय सहित सभी दूर वचुढअल भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय अतिथिगण उपिस्थत हुए। इस मौके पर अतिथियों द्वारा मौके पर मौजूद शिलालेख का पर्दा हटाकर भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर विधायक बापूसिंह तंवर ने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। पहले उत्कृष्ट स्कूल शुरू किए थे, अब सीएम राइज चालू किए जा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे यह भी नहीं है कि पहले जो पुराने स्कूल थे उनमें अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं होती थी, लेकिन समय के साथ बदलाव हुए हैं। अतिथियों ने कहा कि एक समय था जब शिक्षा के साधन नहीं थे, लेकिन अब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इसलिए सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए शहर व जिले का नाम रोशन करना चाहिए, ताकि यहां के बच्चे देश में अपना व अपने शहर जिले का नाम रोशन कर सके। राज.गढ में कार्यक्रम के दौरान विधायक बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई, नपा अध्यक्ष विनोद साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूल सिंह तंवर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता, साकेत शर्मा, मनीष जोशी, पार्षद सचिन मौर्य, प्रकाश पवार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि वा अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
27 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन हुआ
जीरापुर। समीप गांव नयागांव स्थित सीएम राइज शासकीय मॉडल स्कूल का भूमि पूजन कार्यक्रम शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुरुआत की गई। इस दौरान सांसद रोडमल नागर 27 करोड़ 50 लाख रु की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल से बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्रीय विधायक, पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि देश का भविष्य वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थी है हमारी सरकार में भी शिक्षा के क्षेत्र में कई विकास कार्य किये गए है। निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में विकास और सुविधा उपलब्ध करना एक सरकार का दायित्व भी है। पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसरिया ने कहा कि ये स्कूल निजी स्कूलों के लिए चुनौती होंगे यहां बच्चो को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कक्षा 12 तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही खेलकूद हेतु उन्हें मैदान की व्यवस्था भी होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुवल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित, पूर्व विधायक पुर सिंह पंवार, ज्ञान सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पंवार, मुकेश राठौर, इंदिरा मूंदड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, पूर्व नप अध्यक्ष बलराम टांक, रामगोपाल गुप्ता, मांगीलाल शाह, कुशाल कुशवाह, राजेश शर्मा, प्राचार्य कैलाश शर्मा, शिक्षक गिरिराज गुप्ता आदि स्कूल शिक्षक सहित कई जनप्रतिनिधि व कर्मचारीगण मोजूद रहे।