Rajgarh News: एसडीएम कार्यालय का रीडर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
सारंगपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर ने फरियादी से नामांतरण संबंधी आवेदन को लेकर 30000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने भोपाल लोकायुक्त एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपित को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई थी।
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Mon, 02 Sep 2024 07:33:12 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Sep 2024 07:34:00 PM (IST)
लोकायुक्त टीम की गिरफ्त में आरोपित रीडर (मध्य में)।नवदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़ Rajgarh Crime News: लोकायुक्त भोपाल की टीम ने सारंगपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक रीडर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एक फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की सूचना मिलने के साथ ही एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक आवेदक अयाज बेग मिर्जा ने 29 अगस्त को लोकायुक्त एसपी, भोपाल के कार्यायल में शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय सारंगपुर में नामांतरण का प्रकरण लगा था। उक्त प्रकरण में आवेदन खारिज करने के बदले में रीडर शक्ति सिंह द्वारा 30000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
इसके बाद सोमवार को एसडीएम कार्यालय सारंगपुर पहुंचकर रीडर शक्तिसिंह को उसके कार्यालय में पहली किश्त के रूप में 5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा गया।