नवदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। जिले के जीरापुर कस्बे में मंगलवार शाम को इंदर चौराहे पर स्थित एक दुकान में घुसकर पुलिस उपनिरीक्षक ने पानी की बाटल को वापस न करने पर कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इस घटना से आक्रोशित व्यापारी महासंघ सहित अन्य संगठनों ने कडी निन्दा कर कार्रवाई की मांग की। कर्मचारी श्यामसुंदर जायसवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने उपनिरीक्षक रामलाल आजाद पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित आगर थाने में पदस्थ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीरापुर कस्बे के इंदर चौराहे पर स्थित योगेश भावसार की जनरल स्टोर से उपनिरीक्षक का पुत्र तीन दिन पहले एक पानी ठंडा रखने की बाटल खरीद कर ले गया था। मंगलवार शाम करीब 5 बजे दोनों पिता-पुत्र भावसार जनरल स्टोर की दुकान पर पहुंचे। जहां उनके पुत्र ने बाटल वापस करने की मांग करते हुए उसे कर्मचारी के ऊपर फेंक दिया। दुकान मालिक और वहां मौजूद कर्मचारी और ग्राहक कुछ समझ पाते, तभी गाली-गलौज करते हुए सिविल ड्रेस में खड़े आगर जिले के कानड थाने में पदस्थ उपनिरिक्षक रामलाल आजाद ने काउंटर पर छलांग लगाकर दुकान में घुसकर कर्मचारी श्यामसुंदर जयसवाल से मारपीट शुरू कर दी। दुकान मालिक ने बीच बचाव किया। दुकान पर अचानक हुए घटना के बाद लोगों की भारी भीड जुट गई।
घटना के बाद दुकान पर काम करने वाले श्यामसुंदर जयसवाल ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन भी सौपा था। व्यापारी महासंघ ने भी एक आवेदन देकर रामलाल आजाद पर कार्रवाई करने की मांग की गई। मामला पुलिस से जुडा होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के उपरांत पुलिस ने फरियाद श्यामसुंदर जयसवाल की रिपोर्ट पर रामलाल आजाद पर प्रकरण दर्ज किया है।
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल के नेतृत्व में बडी संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे। व्यापारीयों थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर कडी कार्रवाई की मांग की है। नगर के व्यस्ततम बाजार में स्थित दुकान पर पुलिस कर्मी द्वारा की गई। मारपीट व अभद्रता का वीडियो सामने आने के बाद लोगों द्वारा आरोपित उपनिरीक्षक पर ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है।