Rajgarh News : राजगढ़। राष्ट्रगान के बाद विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे गायत्री मंत्र के उच्चारण को रोकने वाले शिक्षक दुष्यंत राणा को अंततः विभाग ने हटाते हुए जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है। अब संबंधित शिक्षक व एक अन्य शिक्षिका की संलिप्तता को लेकर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को ब्यावरा स्थिति सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान के ठीक बाद गायत्री मंत्र का जप किया जा रहा था।
विद्यार्थी दो-तीन बार ही गायत्री मंत्र का उच्चारण कर सके थे कि तब ही मौके पर मौजूद प्रधान अध्यापक दुष्यन्त राणा ने बच्चों को गायत्री मंत्र बोलने से रोक दिया। वह बच्चे पर खासे नाराज हुए व गुस्सा करते हुए उन्हें गायत्री मंत्र का उच्चारण करने से रोक दिया।
अध्यापक ने उनसे यह तक कहा कि आपको ऐसा करने के लिए किसने कहा था। उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र नहीं बोलने के लिए हिदायत दे डाली। शिक्षक का गुस्सा देख बच्चे गायत्री मंत्र का उच्चारण बंद कर खड़े हो गए थे।
यह पूरा घटनाक्रम एक वीडियो में कैद हो गया और वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद हिन्दू उत्सव समिति व एबीवीपी ने बच्चों को मंत्र उच्चारण करने से रोकने पर आपत्ति लेते हुए एसडीएम से शिकायत की थी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद यह मामला सीएम के संज्ञान में आ गया था। ऐसे में शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री ने संबंधित को हटाने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद विभाग ने शिक्षक दुष्यंत राणा को स्कूल से हटाकर राजगढ़ डीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।
जांच प्रभावित न हो इसलिए हटाया
इस घटनाक्रम के बाद से ही एसडीएम द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जिसमें संबंधित टीचरों के अलावा स्टाफ व विद्यार्थियों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच प्रभावित न हो इसलिए शिक्षक को स्कूल से हटा दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने बताया की जांच को देखते हुए टीचर को हटाया है, ताकि वह स्कूल में रहते हुए जांच प्रभावित न करे।
जांच के बाद हो सकती है विभागीय कार्रवाई
फिलहाल शिक्षा विभाग व प्रशासन की अलग अलग टीमों के द्वारा जांच की जा रही है। ऐसे में जांच पूरी होने व जांच रिपोर्ट आने के बाद निलंब संबंधित या अन्य कोई विभागीय कार्रवाई भी संबंधित के खिलाफ की जा सकती है। कारवाई के दायरे में और भी टीचरों को लिया जा सकता है।