ब्यावरा। मक्सी-रुठियाई रेलवे ट्रैक पर चलने वाली प्रमुख गाड़ी बीना-नागदा पैसेंजर के सामने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के लगभग अचानक से एक बाइक सवार आ गया, जिससे टकराते हुए ट्रेन गुजर गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन को पास आता देख युवक पहले ही बाइक को वहीं छोडकर भाग गया। पुलिस ने मौके पर मिली बाइक के आधार पर संबंधित बाइक चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना बीनागंज-चांचौड़ा स्टेषन के चारणपुरा के पास हुई। यहां से करीब चार किलोमीटर का चक्कर छोडकर बाइक चालक अनिल कुमार भील (20) निवासी कुसुमपुरा अपनी बाइक से सीधे ही रेलवे ट्रैक पार करना चाहता था। लेकिन ट्रैक पार करने के लिए जैसी ही वह ट्रैक के पास बाइक लेकर पहुंचा तो इसी बीच तेज गति से वहां बीना-नागदा पैसेंजर गाड़ी आ गई। उसे आता देख युवक बाइक वहीं छोडकर भाग निकला। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए, वह कई दूर तक घसीटाती रही।
रेल के लोको पायलट ने घटना के संबंध में एक मैमो आरपीएफ ब्यावरा को दिया। इस आधार पर आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तो मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी हुई मिली। साथ ही अन्य जानकारी जुटाई तो संबंधित युवक का पता चला, इसी आधार पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे संरक्षा और सुरक्षा की दृष्टि से यह सख्ती की गई है। जहां-जहां भी पहले ओपन गेट हुआ करते थे वहां अब रेलवे ने आरओबी (रेल ओव्हर ब्रिज) बनवा दिए हैं।