सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत नगरीय क्षेत्र अंतर्गत सतत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे नगरीय प्रशासन भोपाल आयुक्त द्वारा दिये गए निर्देशो राजगढ़ कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर रोशनी वर्धमान, नगर पालिका प्रशासक भूपेंद्र केलासिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे द्वारा संयुक्त रूप से प्रातः समस्त कर्मचारियों की हाजरी ली एंव नगर में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा रहा है। नगर सारंगपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण2021 में नम्बर 01 बनाने हेतु ठोस अपशिष्ट पृथ-ीकरण व्यवसायिक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही प्रमुख बाजार में व्यवस्था, डस्टबिन साफ करने की व्यवस्था एवं दुकानां एवं मकानों से कचरे को अलग अलग रख कर कचरा गाड़ी में अलग अलग डालने की समझाइश दी गई। वही समझाइश देते श्च्अ कहा कि अपने आस पास गंदगी नही करे व सफाई व्यवस्था बेहतर करने में नगर पालिका का सहयोग करें। गंदी बस्ती वार्डो में जेसीबी मशीन से सफाई कराई जा रही है, शौचालयों की सफाई कराई जा रही है, घर घर कचरा वाहन चालकों को अलग अलग गिला-सूखा-घरेलू हानिकारक- कचरा अलग लेने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। सफाई मित्रो को नगर में सफाई व्यवस्था करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उपयंत्री दिनेश श्रोतिय, स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कण्डारे, सहायक नोडल अधिकारी राकेश सिसोदिया, कंप्यूटर ऑपरेटर शादाब खान, दरोगा जितेंद्र भेरवे, तरुण दावरे, मनीष गिरजे, राकेश गिरजे व समस्त सफाई मित्र उपस्थित थे।