
सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन से नागदा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि अब उन्हें बीना-नागदा स्पेशल पैसेंजर में यात्रा से पहले रिजर्वेशन नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सारंगपुर से होकर चलने वाली बीना-नागदा आने-जाने वाली वाली दोनों ट्रेनों मे रिजर्वेशन की पाबंदी समाप्त कर दी गई है। रिजर्वेशन चार्ज समाप्त होने से टिकट किराये में भी थोड़ी राहत मिली है। लेकिन यह राहत अधूरी है। क्योंकि दोनों ही ट्रेनो मे एक्सप्रेस ट्रेन का चार्ज लगाया जा रहा है। जो कि गरीबों पर अतिरिक्त भार बढ़ाएगा। जबकि यह ट्रेन छोटे बडे अधिकांश स्टेशनो पर रूकती है। ऐसे मे क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि लॉकडाउन के पूर्व जो टिकट किराया लगता था वही लागू किया जाए।
वर्तमान मे कोरोना संकट जरूर है पर वैक्सीन आ जाने से लोगो का विश्वास बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए पिछले 3 मार्च से बीना-नागदा एवं 2 मार्च नागदा-बीना ट्रेनें भी एक साल बाद ट्रेक पर आई है। सारंगपुर से होकर चलने वाली इन दोनो ट्रेन में सारंगपुर रेलवे स्टेशन से सबसे ज्यादा सवारियां यात्रा करती है। यह दोनों ट्रेनें शुरू होने से क्षेत्रवासियो को राहत है। लेकिन समस्या यह आ रही थी एक साल बाद शुरू हुई इन दोनों ट्रेनों मे यात्रा के लिए टिकट की प्रक्रिया बदल दी गई। पहले जहां जनरल टिकट लेकर यात्रा होती थी। लेकिन अब यात्रा रिजर्वेशन के साथ ही हो रही थी। पिछले दो दिनो से ऐसा ही हो रहा था, लेकिन गुरूवार से व्यवस्था मे परिर्वतन हो गया। अब बगैर रिजर्वेशन के भी लोगो को यात्रा करने की सुविधा दे दी गई। शुक्रवार को दोनो ट्रेने स्टेशन पर आई तो उनमे पिछले दो दिनों की अपेक्षा सवारी ज्यादा दिखी।
अब यह किराया देना होगा मुसाफिरों कोः जनरल टिकट से यात्रा करने की सुविधा मिलने से लाभ यह है कि अब लोगो को बीना से लेकर नागदा के बीच यात्रा सामान्य टिकट से ही हो सकेगी जो की लॉकडाउन के पहले के मुकाबले दोगुना होगा। सिर्फ उन्हे रिजर्वेशन शुल्क से छुटकारा मिलेगा। और मशक्कत नही करना पड़ेगी। जानकारी के अनुसार सारंगपुर से उज्जैन तक का किराया रिजर्वेशन की स्थिति मे 65 रुपये लग रहा था। लेकिन अब 50 रुपये देना होगे क्योंकि रिजर्वेशन चार्ज समाप्त हो गया है। रिजर्वेशन चार्ज कम होने से राहत तो मिली लेकिन यह अधूरी है। लोगो का कहना है कि जब यह दोनो ट्रेनें छोटे-बडे स्टेशन पर करीब-करीब पहले की ही तरह रूक रही है तो एक्सप्रेस ट्रेन का चार्ज लेना कहां तक उचित है। लोगो ने कहा कि एक्सप्रेस चार्ज और घटाया जाए।
यात्रियों को बीना-नागदा ट्रेन से यात्रा करने से पहले रिजर्वेशन कराने की अवश्यकता नहीं है। वह जनरल टिकट से भी यात्रा कर सकते है।
राजेश गर्गे, स्टेशन मास्टर, रेलवे स्टेशन, सारंगपुर।