सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के शुभारंभ के पहले दिन शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में बने टीकाकरण केंद्रो पर सबसे ज्यादा उत्साह टीकाकरण करवाने के लिए नागरिकों में नजर आया जिसके कारण रिकार्ड तोड़ वैक्सीनेशन मुस्लिम वार्डो में हुआ। जिसमें सबसे अधिक टीकाकरण वार्ड क्रमांक 11 स्थित हाट मंडाई जमात खाना केंद्र पर 224 फीसद टीकाकरण किया गया। यहा लक्ष्य 200 लोगों को टीका लगाने का था जो दोपहर 1 बजे ही पुरा होने के बाद बढ़ाते-बढ़ाते शाम 7 बजे तक 448 लोगों का टीकाकरण हो गया। शहर में कुल 9 केंद्रो पर टीकाकरण हुआ जिसमें 6 केंद्र 115 फीसद से अधिक रहे तो मांगलिक भवन में बने तीन केंद्रो में 100 फीसद भी लक्ष्य पुरा नहीं हो सका। शहर के सभी केंद्रो के वैक्सीनेशन की बात करें तो 2 हजार के लक्ष्य के विरूद्घ शाम 7 बजे तक 2637 टीके लगे और लक्ष्य से 131.85 फीसद टीकाकरण हुआ। ब्लॉक सारंगपुर की बात करें तो 7 हजार के लक्ष्य के विरूद्घ 10564 टीकाकरण हुआ, जिसका फीसद 150.91 फीसद रहा। पहले दिन का उत्साह यह रहा कि शहर की वायोवृद्घि 95वर्षीय लीलाबाई पति मनीराम गवली ने टीकाकरण करवाया।
एसडीएम आरएम त्रिपाठी एवं तहसीलदार सौरभ वर्मा ने कहा कि सभी के सामुहिक प्रयासों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन से लक्ष्य अधिक व्यक्ति यों का वैक्सिनेशन किए जाने की उपलब्धि शहर को प्राप्त हुई। यह प्रशंसनीय है। आज ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण पर हमारा विशेष ध्यान केंद्रित करें। आज सारंगपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में 3 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके साथ ही हमे 25 जून को कोविड वैक्सीनेशन का बड़ा लक्ष्य मिलने वाला है जिसकी तैयारी करना है। आज ग्रामीण अंचल में लक्षित व्यक्तियों के शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु जनजागरूकता अभियान चला रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी को महत्वपूर्ण व्यक्ति को प्रेरित करने, पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों को सक्रिय करने भी निर्देश दिये है।
आज इस केंद्र पर इतने टीके लगाने का लक्ष्य
सीईओ जपं मुकेश जैन ने बताया कि आज जनपद क्षेत्र में 13 केंद्रो पर 3 हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें क्षेत्र की पंचायत भवन चाटक्या में 300, पंचायत भवन रायपुरिया में 200, पाड़ल्यामाता पंचायत भवन 300, शेरपुरा पंचायत भवन में 200, गुलावता पंचायत भवन 300, हालुहेड़ीकला पंचायत भवन 200, मंग्याखेड़ी पंचायत भवन में 200, दराना पंचायत भवन में 200, डिगवाड़ पंचायत भवन में 200, धामंदा पंचायत भवन में 300, बाबड़ल्या पंचायत भवन में 200, अकन्याखेड़ी पंचायत भवन में 200, पाड़ल्याअंजना पंचायत भवन में 200 टीके लगाए जाएंगे। सीईओ श्रीजैन ने अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील ग्रामीणों से की है।