
नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। भारत सरकार द्वारा आमजन को क्लोरोफाइट शुद्ध जल मिल सके, जिसको लेकर नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में कुंडलिया डैम परियोजना अंतर्गत एलएनटी कंपनी द्वारा 4 लाख 90 हजार पानी की क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया गया। लेकिन टंकी निर्माण एवं हर घर शुद्ध जल मुहैया करने के लिए पाइपलाइन निर्माण के दौरान विभागीय अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण बार-बार पाइप लाइनों का लीकेज टंकी का ओवरफ्लो इत्यादि होना आम बात हो रही है। इसी के तहत टंकी ओवरफ्लो होने से स्कूल ग्राउंड पानी से सराबोर हो गया व प्रार्थना कक्ष में कराना पड़ी।
ऐसा ही एक मामला फिर से बुधवार को देखने को मिला, जहां जिम्मेदारों की घोर लापरवाही के कारण पूरी रात क्लोरोफाइट शुद्ध जल वाली पानी की टंकी ओवरफ्लो से ओवर हो जाने के कारण टंकी के चारों ओर से पानी बह निकला। इससे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर के प्रार्थना मैदान में 4 से 5 इंच पानी भर गया, जिस कारण बुधवार स्कूली छात्र छात्रों को प्रार्थना मैदान में प्रार्थना न हुए कराते हुए कक्षा एवं कैंपस परिसर में प्रार्थना करवाई गई।
यह स्थिति पहली बार नहीं हुई। इसके पहले भी 5 से 6 बार ऐसी स्थिति निर्मित हुई। लापरवाही के कारण पानी की टंकी ओवरफ्लो हो जाने के कारण स्कूल परिसर का पूरा मैदान लबालब पानी से भरा रहा। ऐसे में स्कूल में आने जाने वाले विद्यार्थियों व टीचरों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। बुधवार पानी की टंकी में ओवरफ्लो से ओवर हो जाने के कारण पानी की रफ्तार इतनी तेज रही कि नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पंचायत परिसर यानी की टंकी से सौ से डेढ़ सौ मीटर के दायरे में पानी लबालब भरा।
वहीं कंपनी ठेकेदार द्वारा गली मोहल्ले में कनेक्शन करके सड़कों की मरम्मत करना भूल गए, जिस कारण नगर वासी परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। विगत 8 महीने से लीकेज समस्या अभी तक समाप्त नहीं हुई। वहीं कई जगह डाल कनेक्शन कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है।