सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। मध्य प्रदेश सफाई कामगार कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सफाई चतुर्थी श्रेणी कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक का आयोजन भोपाल स्थित गांधी भवन में किया गया जिसमें सारंगपुर सहित जिलेभर से मोर्चा पदाधिकारियों शामिल हुए। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू जावा, प्रदेश महामंत्री अरुण खिंगरवाल, जिला अध्यक्ष राकेश जावा, जिला प्रभारी देवीलाल इंदौरे, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पंडित, जिला कोषाध्यक्ष महेश होटले सहित सम्मिलित हुए। बैठक में प्रदेश के विभिन्ना संगठन के पदाधिकारी गण शामिल हुए। पदाधिकारियो के द्वारा चतुर्थ श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी में सफाई कर्मचारी की सीधी भर्ती के आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर चर्चा की गई। मांग में सफाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो वर्षों से सेवा कर रहे हैं उन्हें स्थाई किया जाने एवं समस्त नगरीय निकायों में 1996 से 2006 तक सफाई कर्मचारियों को विनियमित किया जाने एवं उन्हें निमित्त किया जाने, शेष दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, सफाई कर्मचारियों की 20 से 45 वर्ष सेवा काल से सेवा निवृत करने व उनके आश्रित को नियुक्ति प्रदान करने, नगरीय निकायो के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारी पति या पत्नी में से यदि किसी की मृत्यु होती है तो उनके बेटा या बेटी को नियुक्त करने, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक और सेनेटरी इंस्पेक्टर इत्यदि सभी पदों पर सफाई कर्मचारियों से शिक्षित एवं योग्यता के कर्मचारियों को पदोन्नाति दी जाने सहित परीक्षा द्वारा चतुर्थी सफाई आर्मी की भर्ती पर रोक लगाई जाने की मोर्चा द्वारा मांग की गई है। उक्त जानकारी प्रदेश महामंत्री अरुण खिंगरवाल सारंगपुर ने दी।