रतलाम के सैलाना में महालक्ष्मी मंदिर की दीवार से निकले सांप के 10 बच्चे
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में स्थित महालक्ष्मी मंदिर की दीवार से रविवार को अचानक सांप के बच्चे निकलने लगे। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। एक के बाद एक वहां सांप के 10 बच्चे निकल आए। लोग इन्हें एक सुरक्षित उठाकर कुछ दूरी पर जंगल में छोड़ आए। वे यहां पर और भी सांप निकलने की आशंका से डरे हुए हैं।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 11:54:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 12:00:13 PM (IST)
सैलाना के महालक्ष्मी मंदिर परिसर की दीवार से निकले नागिन के बच्चे।HighLights
- सांप निकलने के बाद डरे हुए हैं मंदिर में आने वाले श्रद्धालु।
- लोगों को डर है कि नागिन भी कहीं आस-पास ही होगी।
- यहां आस-पास रहने वाले लोग भी इसको लेकर सकर्त हैं।
नईदुनिया न्यूज, सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना के महालक्ष्मी मंदिर परिसर में रविवार की सुबह अचानक नागिन के 10 बच्चे दिखाई देने से हड़कंप मच गया। दरअसल सुबह जब मंदिर के पुजारी रमेशचंद्र शर्मा ने मंदिर परिसर की एक दीवार के छिद्रों में नागिन के एक, दो नहीं बल्कि एक-एक करके 10 बच्चों को देखा तो वे आश्चर्यचकित रह गए।
उन्होंने रहवासियों को इसकी सूचना दी। कुछ देर में वहां खासी भीड़ जमा हो गई। बाद में स्थानीय भरत प्रजापत ने सभी नागिन के बच्चों को सुरक्षित उठाकर दूर जंगल में छोड़ दिया।
लोगों को सता रहा है नागिन का डर
उधर, आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को इन बच्चों को सुरक्षित छोड़ देने के पश्चात अब नागिन का डर सता रहा है। यह भी माना जा रहा है कि नागिन के बच्चे और भी हो सकते हैं, इसलिए सभी सतर्क हैं।
माना जा रहा है कि नागिन ने मंदिर परिसर में दीवार के अंदर घुसकर अंडे दिए थे, अब जब इसमें से बच्चे बाहर आ गए हैं तो नागिन भी यहीं पास में होगी। इसी का डर लोगों को सता रहा है।