रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर संचालित की जाने वाली कुछ ट्रेनें उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल में आंदोलन के कारण प्रभावित होगी। मुंबई सेंट्रल से 29 दिसंबर को चलने वाली 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। 29 दिसंबर को अमृतसर से चलने वाली 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से लुधियाना के मध्य निरस्त रहेगी। श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन से 29 दिसंबर को चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से 28 दिसंबर को चलने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। अमृतसर से 29 दिसंबर को चलने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से शार्ट आर्जिनेट होगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी। ऊधमपुर से 29 दिसंबर को चलने वाली 22942 ऊधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से चलेगी तथा ऊधमपुर से लुधियाना के मध्य निरस्त रहेगी। अमृतसर से 30 दिसंबर को चलने वाली 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से मेरठ सिटी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी। इंदौर से 28 दिसंबर को चलने वाली 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मेरठ सिटी से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। डा. आंबेडकर नगर से 29 दिसंबर को चलने वाली 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के मध्य निरस्त रहेगी। श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 28 व 29 दिसंबर को चलने वाली 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से दिल्ली तक निरस्त रहेगी।
एनीमिक गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलेगा
रतलाम। जिले में लगभग 14 हजार गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई है। इन महिलाओं को खून की कमी से बचाने के लिए कलेक्टर द्वारा विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर प्रभाकर ननावरे को दिए है। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाए जाए। जिन महिलाओं में खून की कमी पाई जाए उनकी विशेष देखभाल एवं उपचार व्यवस्था की जाए। प्रत्येक आंगनबाड़ी के लिए लगभग छह या सात महिलाओं की जिम्मेदारी आती हैं। इसके लिए डाक्टर की विशेष ड्यूटी लगाई जाए। सीएमएचओ फील्ड में भ्रमण करें। प्रत्येक महिला की पृथक से फाइल ब टीकाकरण, दवाएं, जांच की नियमित जानकारी प्रविष्टि की
भाजपा का चेहरा उजागर
रतलाम। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव स्थगित करने से भाजपा का ओबीसी विरोधी और असंवैधानिक चेहरा उजागर हुआ है। स्थगन का बहाना कोरोना महामारी को बनाया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि चुनाव की प्रक्रिया ही पूरी तरह असंवैधानिक थी। कांग्रेस विधायक व जिलाध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत (गुड्डू) ने ये बात जारी बयान में कही। विधायक गेहलोत ने कहा कांग्रेस पार्टी ने इस बात को शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने जानबूझकर पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म कराने का षड्यंत्र रचा था।
2.15 मीट्रिक टन कचरा जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया
रतलाम। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से घर-घर से पृथक-पृथक एकत्रित किया जा रहे गीले-सूखे कचरे, सड़कों व नाले-नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे का प्रतिदिन वजन कर जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत 25 से 27 दिसंबर तक 2.15 मीट्रिक टन कचरा जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचाया गया। डंपर से 75495, ट्रैक्टर-ट्राली से 40645, काम्पेक्टर सूखा कचरा 53160, काम्पेक्टर गीला कचरा 42300 कुल 215750 किलो कचरा जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया।