रतलाम। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए मंडल से होकर चलने वाली 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे को पुनः विस्तारित किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 09005, 09035, 09049, 09099, 09117, 09175, 09177, 09011, 09087, 09453, 09501 और 09521 की बुकिंग पांच जून से नामित यात्री आरक्षण केंद्रों और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून को भी चलेगी। 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन आठ व 11 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10 व 13 जून को भी चलेगी। 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन आठ, 10 व 12 जून को भी चलेगी। 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10, 12 व 14 जून को भी चलेगी। 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन आठ जून को भी चलेगी। 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10 जून को भी चलेगी। 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून को भी चलेगी। 09118 भगलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून को भी चलेगी।
09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन छह जून को भी चलेगी। 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन आठ जून को भी चलेगी। 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन नौ जून को भी चलेगी। 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जून को भी चलेगी।
09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन सात जून को भी चलेगी। 09124 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन नौ जून को भी चलेगी। 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन आठ जून को भी चलेगी। 09182 दानापुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10 जून को भी चलेगी।
09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन छह जून को भी चलेगी। 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन नौ जून को भी चलेगी। 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून को भी चलेगी। 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून को भी चलेगी। 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन नौ जून को भी चलेगी। 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जून को भी चलेगी।
ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारंभ
मंडल का रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावती गंज-लक्ष्मीबाई नगर और उज्जैन-चिंतामन गणेश-फतेहाबाद चंद्रावती गंज खंड ट्रेनों के संचालन के लिए पुनः खोल दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कोविड-19 संक्रमण व गाड़ियों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावती गंज-लक्ष्मीबाई नगर एवं उज्जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद चंद्रावती गंज खंड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः तीन जून से खोल दिया गया है। इस खंड को ट्रेनों के संचालन हेतु खोलने के कारण भिंड से पांच जून को चलने वाली 02126 भिंड-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस, रतलाम से छह जून से चलने वाली 01125 रतलाम-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस, ग्वालियर से सात जून से चलने वाली 01126 ग्वालियर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस, रतलाम से आठ जून से चलने वाली 02125 रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस रतलाम तक/रतलाम से चलेगी। उक्त सभी ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।