रतलाम। वर्तमान कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मंडल से होकर गुजरने वाली 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुनः विस्तार किया जा रहा है। इससे यात्री कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आराम से यात्रा कर सकेंगे।
09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल एक्सप्रेस 21 व 25 मई को मुंबई सेंट्रल तथा 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल एक्सप्रेस 23 व 27 मई को मंडुआडीह से चलेगी। 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 22, 24, 25, 27 मई को मुंबई सेंट्रल तथा 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 24, 26, 27, 29 मई को समस्तीपुर से चलेगी। 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 24 मई तथा 09062 बरौनी जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस बरौनी से 27 मई को चलेगी। 09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 23, 26, 27 मई तथा 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर से 25, 28, 29 मई को चलेगी। 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 25 मई तथा 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस मऊ से 27 मई को चलेगी। 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 21 मई तथा 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से 24 मई को चलेगी। 09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 24 मई तथा 09124 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 26 मई को चलेगी।
09127 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस सूरत से 24 मई तथा 09128 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस सूबेदारगंज से 25 मई को चलेगी। 09129 वडोदरा-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस वडोदरा से 24 मई तथा 09130 दानापुर-वडोदरा स्पेशल एक्सप्रेस दानापुर से 25 मई को चलेगी। 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 23 मई तथा 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से 25 मई को चलेगी। 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस मुम्बई सेंट्रल से 26 मई तथा 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से 29 मई को चलेगी।
09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 25 मई तथा 09182 दानापुर-वडोदरा स्पेशल एक्सप्रेस दानापुर से 27 मई को चलेगी। 09303 डा. आंबेडकर नगर-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस डा. आंबेडकर नगर से 28 मई तथा 09304 गुवाहाटी-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस गुवाहाटी से 31 मई को चलेगी। 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 26 मई तथा 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस कोलकाता से 29 मई को चलेगी। 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 30 मई तथा 09454 समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस समस्तीपुर से दो जून को चलेगी। 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 23 मई तथा 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस दानापुर से 25 मई को चलेगी। 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस ओखा से 21 मई तथा 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस ओखा से 24 मई को चलेगी।
09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल एक्सप्रेस राजकोट से 26 मई तथा 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल एक्सप्रेस राजकोट से 29 मई को चलेगी। 09193 मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 17 व 20 मई तथा 09194 गोरखपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर से 19, 22 मई को चलेगी। 09133 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 19 मई तथा 09134 गाजीपुर सिटी-वलसाड़ स्पेशल एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 21 मई को चलेगी।
09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस सूरत से 19 मई तथा 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से 20 मई को चलेगी। 09429 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 17 मई तथा 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 18 मई को चलेगी। 09435 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 20 मई तथा 09436 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस दानापुर से 22 मई को चलेगी।