
रतलाम। जिला चिकित्सालय में लगाए गए 500 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक चेतन्य काश्यप ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रतलाम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। रतलाम जिले में विगत समय में वृहद स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी के संयुक्त प्रयासों से जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाया गया है। प्लेटलेट्स सेपरेशन मशीन भी चालू होने जा रही है।
जिला अस्पताल में 300 बेड के नए भवन के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है। आने वाले दिनों में एक अत्याधुनिक नवीनीकृत जिला चिकित्सालय देखने को मिलेगा। 500 लीटर क्षमता का एक और आक्सीजन प्लांट बाल चिकित्सालय तथा एमसीएच के लिए स्थापित किया जाने वाला है। गोविंद काकानी, अनिता कटारिया, शैलेंद्र डागा, अशोक पोरवाल, कृष्ण कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन आदि उपस्थित रहे।
निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आज
रतलाम। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को रतलाम के रोटरी हाल में आयोजित होगा। दोपहर 2ः00 बजे से आयोजित वाले उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय मंत्री हरदीप सिंह डंग तथा विधायक चेतन्य काश्यप उपस्थित रहेंगे। जिले में अन्य 29 स्थानों पर संचालित गैस एजेंसियों पर भी हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत 5000 पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है।
विधिक सहायता जागरूकता अभियान चलाया
रतलाम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम द्वारा आमजन के लिए मोबाइल वैन, लीगल एड क्लीनिक, शहरी एवं ग्रामीण आवासी क्षेत्रों एवं रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर पीएलव्ही के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन, जिला न्यायाधीश अरुण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी द्वारा अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता जागरूकता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण आदि संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रतलाम। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में स्वच्छता गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े द्वारा 8 स्वच्छता रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।