--पेज 4 ------लीड---
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण के खतरे में जहां सरकार जरूरी इंतजामों में लगी है, वहीं आमजन, सामाजिक संस्थाओं सहित कर्मचारी, अधिकारी भी हर स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। कोई वेतन से राशि राहत कोष में दे रहा है तो कोई स्वास्थ्य अमले को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में लगा है। शहर व जिले में फंसे निराश्रितों, मजदूरों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सड़कों पर तैनात पुलिसवालों को चाय, ठंडा पानी पिलाने में युवाओं की टोली लगी है। आपदा की इस घड़ी में जिले में सभी एकजुट होकर सहयोग के हाथ बढ़ा रहे हैं।
शिक्षकों ने दिए 60 हजार, रेलकर्मी ने दिया राशन
कोरोना संक्रमण को लेकर शिक्षकों के अलावा रेलवे कर्मचारियों ने भी सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं। शिवगढ़ क्षेत्र में करीब 65 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए। इससे पहले सेवानिवृत्त शिक्षक ने भी 51 हजार रुपये कोष में जमा कराए थे। दूसरी ओर रेलवे कर्मचारी द्वारा लोगों को राशन की मदद की जा रही है।
मप्र शासकीय अध्यापक संगठन उज्जैन संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र वाघेला ने बताया कि इस क्षेत्र के कन्या मावि शिवगढ़ के उच्च श्रेणी शिक्षक उमेश बारोदिया ने 55 हजार रुपये व मावि दौलतपुरा द्वारा 10 हजार रुपए कोष के लिए दिए हैं। इससे पहले सेवानिवृत्त शिक्षक ने भी 51 हजार रुपये कोष के लिए दिए। मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार माथुर के मुताबिक भीमराज जाटव को सात माह से विभाग से पेंशन व अन्य लाभ नहीं मिले थे। अब यह राशि मिली तो 51 हजार रुपये का चेक राहत कोष में जमा कराया।
रेलकर्मियों ने दिया राशन
इसी तरह रेलकर्मी भी मदद के लिए आगे आए हैं। पश्चिम रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार बोकाड़िया ने बताया कि रतलाम मंडल के लगभग सभी रेल कर्मचारियो ने एक दिन से एक माह तक का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है। हमारे आसपास कोई भूखा ना रहे। इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। जवाहर नगर में एक मकान में 13 लोग दैनिक मजदूरी करते हैं। उन्हें खाने के लिए राशन की जरूरत थी। घर से मोबाइल पर अपने साथी रेल कर्मचारियों संपर्क किया। तक कई लोग मदद के लिए तैयार हो गए। सभी की मदद से 13 लोगों को लगभग 20 दिन का राशन उपलब्ध कराया।
0000000000000000
कुलियों को दी खाद्य सामग्री की 160 किट
ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का लगेज उठाने वाले कुलियों के सामने बेरोजगारी की स्थिति निर्मित हो गई है। इसके चलते मंडल के विभिन्ना स्टेशनों पर कार्यरत 160 कुलियों को आटा-दाल सहित अन्य सामग्री की 160 किट तैयार कर स्टेशनों पर कुलियों को उपलब्ध करवाई है। रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कुलियों के लिए सभी चिंतित हैं। कच्ची सामग्री की 105 किट रेल मंडल के अधिकारियों की ओर तथा 55 किट कर्मचारियों द्वारा सहायता स्वरुप दी गई। एक किट में 700 रुपए की सामग्री शामिल है। इसमें आटा, दाल, चावल, तेल, नमक सहित मसाले शामिल है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है।
05आरटीएम-41 : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुली को किट प्रदान करते हुए अधिकारी। नईदुनिया
00000000000000000000
बच्चों ने गुल्लक की राशि राहत कोष में दी
गांव पलसोड़ा के दो बच्चों ने अपने गुल्लक की राशि राहत कोष में दान कर दी है। इन बच्चों ने अपने माता-पिता की सहमति के बाद गांव में संचालित एक बैंक के बीसी सेंटर पर जाकर राशि राहत कोष में जमा कराई है। सौम्या राठौड़ के गुल्लक से 618 रुपये तो जिगर राठौड़ के गुल्लक से 586 रुपये निकले। दोनों बच्चे गांव में बैंक का बीसी सेंटर संचालित करने वाले विनोद राठौड़ के पास पहुंचे और बताया कि गाड़ी खरीदने के लिए राशि एकत्र की थी लेकिन अब गुल्लक तोड़ राशि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया।
05आरटीएम-42 : गुल्लक तोड़ निकली राशि को राहत कोष में जमा कराएंगे बच्चे। नईदुनिया
000000000000000000
भोजन के साथ आज मिठाई बांटेंगे
लॉक डाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहर की कई सामाजिक संगठन आगे आए है। दानदाताओं की मदद से भोजन बनवाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। लायंस हॉल में संचालित रसोई घर द्वारा सोमवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में भोजन के साथ मिठाई बांटी जाएगी। लायंस क्लब, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मीनू माथुर मित्र मंडल, हेल्पिंग हैंड सोसाईटी, हैप्पी फाउंडेशन, सेवा भारती, रोटरी क्लब रतलाम प्राइम, जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ, जैन सोशल ग्रुप रत्नपुरी, जीतो चेप्टर रतलाम, रोटरी क्लब मैन, पहल सोसाइटी, सराफा एसोसिएशन, राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, दोस्ती फाउंडेशन, सकल दिगंबर जैन समाज, जैन सोशल ग्रुप शाइन, महावीर फाउंडेशन सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं।
00000000000000000000000
रोजाना बांट रहे 200 पैकेट भोजन
त्रिवेणी तट पर संचालित श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट अन्नाक्षेत्र द्वारा लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन 200 भोजन के गरीब बस्तियों में बांटे जा रहे हैं। अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भोजन वितरण कार्य में समाजसेवी अनिल झालानी द्वारा 21 हजार रुपये, सेवा मंडल ट्रस्ट शहर सराय द्वारा 11 हजार रुपये, अनिल भगत मिठाई वाले द्वारा सात हजार रुपये व दानदाता केदार शर्मा आदि द्वारा सहयोग दिया गया। भोजन बनाने के कार्य में रसोई बनाने वाले पुरुषोत्तम पटेल व उनके साथ तीन सहयोगी महिलाओं द्वारा निशुल्क सेवा दी जा रही है। भोजन के पैकेट कार्यकर्ता नवनीत सोनी, राकेश मीणा, सरला अग्रवाल, चेतन शर्मा, दुर्गेश आदि द्वारा वितरण किए जा रहे हैं।
000000000000000000
इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन ने भेजे 40 हजार रुपये
विधायक चेतन्य काश्यप की प्रेरणा से रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन ने 40 हजार रुपये की राशि प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दी है। संगठन अध्यक्ष श्यामसुंदर सोकल, सचिव सिद्धार्थ कोठारी व अर्पित लुनिया ने बताया कि उक्त राशि मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से सीधे स्थानांतरित की गई। इस दौरान संगठन के संरक्षक जयवंत कोठारी, दिलीप मित्तल, कोषाध्यक्ष राज लुनिया, उपाध्यक्ष विनोद कोचर, पंकज मूणत, संगठन सचिव प्रवीण सुराणा आदि मौजूद थे।
000000000000000000
मोदी किट : 1500 वितरित, 1000 का और लक्ष्य
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति शहर में मोदी किट का लगातार वितरण कर रही है। अब तक 1500 किटों का वितरण हो चुका है। फाउंडेशन का लक्ष्य 1000 किट और बांटने का है। विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि न्यूनतम 10 दिन के राशन की व्यवस्था वाली मोदी किट फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में तैयार हो रही है। अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवार लॉकडाउन के दौरान गरीब, निर्धन और जरूरतमंदों की मदद के लिए यह कार्य स्वेच्छा से कर रहे हैं। रविवार को जवाहर नगर, गांधी नगर, मीरा कुटी, हाट रोड, जावरा रोड, हनुमान रुंडी, सिलावटों का वास, राजस्व कॉलोनी, डोंगरे नगर आदि क्षेत्रों में 500 मोदी किट वितरित की गई। सभी किट जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला बाल विकास विभाग के सर्वे में चयनित परिवारों को दी गई। इस दौरान प्रशासन की भोजन सामग्री वितरण समिति के सदस्य, खाद्य निरीक्षक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आदि उपस्थित रहे।
05आरटीएम-37 : अहिंसा ग्राम में तैयार हो रही मोदी किट। नईदुनिया
05आरटीएम-38 : मोदी किट प्राप्त करने के लिए लगी कतार। नईदुनिया
000000000000000000
6217 जरूरतमंदों को दूसरे दिन सौंपे भोजन पैकेट
रतलाम। लॉकडाउन में नगर निगम ने रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 6 हजार 217 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए। सुबह 6 बजे नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय पर बनाए नियंत्रण कक्ष पर अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे। उपायुक्त विकास सिंह सोलंकी व सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास की मौजूदगी में दानदाताओं से मिली हरी सब्जियों के बाद खाना बनवाना गया। दोपहर 12 से 3 बजे तक 3117 व शाम को 6 से रात 9 बजे तक 3100 भोजन पैकेट का वितरण किया गया। आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर खाना नहीं पहुंचने की सात शिकायत मिली थी। संबंधित जोन कर्मचारियों को सूचना देकर उन्हें भी भोजन दिलाने की व्यवस्था की गई। रहवासियों से अपील की गई है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की सूचना कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9644000409 पर सुबह 6 से रात 10 बजे तक कर सकते हैं।
निगम को दानदाताओं से मिली मदद
नाम राशि और सामग्री
रतलाम टेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन 30 हजार रुपये का चेक
ईश्वरलाल धाकड़ 631 किलो खीरा-ककड़ी
ब्रह्माकुमारी आश्रम 2 क्विंटल आटा, 5 किलो तुअर दाल एवं एक अचार का डिब्बा
सलीम भाई 297 किलो बैगन, 160 किलो लोकी और आलू
गुप्तदान 21 किलो आटा, 2 किलो नमक एवं 5 किलो हरी सब्जी
गुप्तदान 45 लीटर खाद्य तेल
05आरटीएम-45 : भोजन पैकेट वितरण कर नाम-पता रजिस्टर में दर्ज करते हुए निगम कर्मचारी। नईदुनिया
00000000000000000
किराना वस्तुओं के आज के दाम
रतलाम। लॉक डाउन में किराना सामान की कालाबाजारी ना हो इसके लिए थोक किराना व्यापारी संघ द्वारा प्रतिदिन तेल, आटा, दाल व अन्य के भाव तय किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने सुबह 7 से 11 बजे तक छूट दूध, किराना व सब्जी खरीदने की छूट दे रखी है। रविवार को व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज झालानी ने 6 अप्रैल की खरीदी को लेकर भाव जारी किए।
वस्तु थोक फुटकर
तेल लूज 90-92 96-99
तेल पाउच 90-92 95-97
शकर 35-36 37-39
चना दाल 57-60 63-68
आटा कट्टा (25 किलो) 590-610 625-635
तुअर दाल 90-92 95-97