रतलाम। मंडल से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में दोहरीकरण के लिए ब्लाक लेने के कारण निरस्त रहेगी। जोधपुर से 12 मार्च को चलने वाली 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इंदौर से 11 व 13 मार्च को चलने वाली 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलेगी
मंडल से होकर जाने वाली 09111/09112 (वास्तविक गाड़ी संख्या 12911/12912) वलसाड़-हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल एक्सप्रेस 16 मार्च से एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) रैक से चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि सुरक्षित व संरक्षित ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों में कन्वेशनल कोच के स्थान पर एलएचबी कोच का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे द्वारा वलसाड़ से हरिद्वार के मध्य चलने वाली 09111/09112 वलसाड़-हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल एक्सप्रेस को कन्वेशनल कोच के स्थान पर एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया गया है। 09111 वलसाड़-हरिद्वारा स्पेशल एक्सप्रेस 16 मार्च से तथा 09112 हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च से एलएचबी रैक से चलेगी।
वडोदरा-गोधरा खंड में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित
मंडल से होकर जाने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनें वडोदरा मंडल के वडोदरा-गोधरा खंड में ब्लाक के कारण प्रभावित होंगी। 09319 व 09317 वडोदरा-दाहोद पैसेंजर 11-13 मार्च तक वडोदरा-छायापुरी के मध्य निरस्त रहेगी तथा छायापुर से दाहोद के मध्य चलेगी। 09320 दाहोद-वडोदरा स्पेशल पैसेंजर 11-13 मार्च तक छायापुरी तक जाएगी तथा छायापुरी से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी।
विशेष ट्रेनों का मार्ग बदला
पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे कृषि कानून विरोधी आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/शार्ट टर्मिनेट किया गया है। 10 मार्च को चली 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई गई। 11 मार्च को चलने वाली 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी। 11 मार्च को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी। 11 मार्च को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी।