भाई-बहन को फोन पर कहा कि मरना है... घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक ने साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बड़ी बात यह है कि उसने मरने से पहले अपने बड़े भाई और बहन से बात की और उनको कहा कि वह मरना चाहता है। इस दौरान उसे काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। बाद में वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
Publish Date: Sun, 20 Jul 2025 10:07:04 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Jul 2025 10:07:04 PM (IST)
घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम: दिनदयाल नगर जी सेक्टर में रहने वाले 45 वर्षीय मुकेश पुत्र छोगालाल मकवाना ने अपने बड़े भाई और अपनी बहन से फोन पर बात करने के बाद साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक मुकेश के बड़े भाई सुभाष मकवाना ने बताया कि मैं ग्राम रेनमउ में रहता हूं।
भाई के समझाने के बाद भी नहीं माना युवक
शुक्रवार रात करीब 10 बजे मुकेश का फोन आया और वह मरने की बात करने लगा। मैंने मुकेश को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार मरने की जिद कर रहा था। मेरे बेटे महेंद्र को मैंने रेनमउ से रतलाम मुकेश के पास भेजा और मेरी धार निवासी बहन मांगू से मुकेश की बात करवाकर समझाइश की कोशिश की, लेकिन उसने फोन रख दिया। जब महेंद्र मुकेश के घर पहुंचा तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
मुकेश का पत्नी संग चल रहा था विवाद
मुकेश का पत्नी रामकन्या से विवाद चल रहा था और वह पिछले 10 दिन से अपने मायके इंदौर में रह रही थी। मुकेश का एक 15 वर्ष का बेटा और 20 वर्षीय बेटी है। मुकेश पिकअप वाहन चलाने का काम करता था और उसकी बेटी की शादी हो चुकी है।