दाहोद में चलती ट्रेन से उतरते समय हादसा, रतलाम के छात्र की मौत
नींद लगने की वजह से नहीं मेघनगर में नहीं उतर पाया था, तो दाहोद में की चलती ट्रेन से उतरे की कोशिश।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 25 Sep 2021 08:01:35 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Sep 2021 08:03:42 AM (IST)

रतलाम। दाहोद रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस में सवार रतलाम के 20 वर्षीय छात्र गालव शर्मा की चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे के आफिस में कार्यरत राजीव शर्मा के पुत्र गालव को रतलाम स्टेशन पर उतरना था। नींद लगने से वह आगे निकल गया। मेघनगर स्टेशन पर नींद खुली। लेकिन नानस्टाप होने से ट्रेन वहां ठहरी नही। दाहोद में उतरने के प्रयास में वह जान गवां बैठा। ट्रेन में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से सभी हतप्रभ हैं। सूचना मिलने पर परिजन शव लेने दाहोद रवाना हुए। रात 11 बजे उसका शव जिला अस्पताल में पीएम रूम में लाकर रखा गया। शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
छात्र गालव शर्मा नोएडा गया था परीक्षा देने
गालव प्रतियोगी परीक्षा देने नोएडा गया था। वहां से दोस्त के पास देहरादून चला गया था। दोस्त से मिलकर ट्रेन से रतलाम आ रहा था। ट्रेन शुक्रवार सुबह नागदा पहुंची तो पिता ने फोन लगाया। नींद की वजह से फोन रिसीव नहीं कर पाया। मेघनगर पहुचंने पर नींद खुलने पर गालव ने कालबैक कर पिता को नींद लगने की जानकारी देकर रतलाम निकल जाने की बात कही। पिता ने समझाया कि ट्रेन दाहोद भी नहीं ठहरती है। बड़ौदा स्टेशन उतरकर दूसरी ट्रेन से रतलाम लौट आए। लेकिन वह ट्रेन धीमी होने पर दाहोद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कूदा ओर असंतुलित होकर ट्रैक के नीचे चला गया। पहियों की चपेट में आने से दाहोद रेलवे स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गई।