Amrit Bharat Station Yojna: नरेंद्र जोशी, रतलाम। देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1000 स्टेशनों को नए सिरे विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्टेशन की आवश्यकताओं व संरक्षण के अनुसार मास्टर प्लान बनाकर योजनाबद्ध काम होगा। रतलाम मंडल में रतलाम सहित 16 स्टेशनों का चयन योजना में किया गया है। रेलवे में गतिशक्ति विभाग इसकी मानीटरिंग कर रहा है।
रेल मंत्रालय ने बड़े रेलवे स्टेशनों के विकास के बाद मध्यम व छोटे स्टेशनों को भी आधुनिक सुविधाओं के मान से बेहतर करने पर ध्यान दिया है। इसके चलते ऐसे स्टेशनों को चिह्नित कर कवर किया जा रहा है। दिसंबर 2022 में रेल मंत्रालय से योजना लागू होने के बाद सभी मंडलों में मास्टर प्लान बनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर होने के बाद मार्च 2023 से स्टेशनों पर काम शुरू होने की संभावना है।
रतलाम स्टेशन पर रिडेवलपमेंट योजना में पहले चरण में 10 करोड़ रुपये की लागत से नया प्रवेश द्वार, जीआरपी थाने का नया भवन, पार्किंग एरिया, लिफ्ट आदि लगाई गई है। दूसरे चरण में प्लेटफार्म चार से लगे हिस्से व प्रवेश द्वार को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है।
रतलाम मंडल में यह स्टेशन शामिल
रतलाम, देवास, नागदा, नीमच, मंदसौर, बेरछा, अकोदिया, खाचरौद, मक्सी, मेघनगर, शुजालपुर, सीहोर, लक्ष्मीबाई नगर, लीमखेड़ा, चंदेरिया, दाहोद।
इस तरह संवरेंगे स्टेशन
-स्टेशन पर रूफ प्लाजा के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान का चयन कर प्रविधान किया जाएगा।
-आकर्षक प्रवेश द्वार व सर्कुलेटिंग एरिया बनेगा।
-स्टेशन के मौजूदा भवन उपयोग की समीक्षा कर रेलवे कार्यालयों को भी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।
-यात्री प्रतीक्षालय के आकार में सुधार कर विभिन्न ग्रेड/प्रकार के प्रतीक्षालय को आपस में जोड़ा जाएगा।
- एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टालों का प्रविधान रहेगा।
-बेहतर कैफेटिरिया भी बनेगा। 5-जी इंटरनेट सुविधा के इंतजाम किए जाएंगे।
-स्टेशन तक मार्गों का चौड़ीकरण, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
-परिसर में हरियाली के साथ ही स्थानीय कला व संस्कृति का संदेश देने वाले विषय शामिल रहेंगे।
-स्टेशन के नाम के कम से कम दो एलईडी बोर्ड लगेंगे। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी।
-सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं व दिव्यांगजन के लिए अलग-अलग प्रबंध के साथ पर्याप्त संख्या में शौचालय का निर्माण।
इनका कहना है
अमृत भारत स्टेशन योजना में रतलाम मंडल के 16 स्टेशनों को शामिल किया गया है। अभी इसके लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
-खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी रेलमंडल रतलाम।