रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम स्टेशन पर करंट आरक्षण के लिए एक मार्च से एक अतिरिक्त काउंटर आरंभ किया जा रहा है। ये काउंटर सातों दिन चौबीस घंटे चालू चालू रहेगा।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 प्रभाव के कारण सभी ट्रेनें आरक्षित रूप में चल रही है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें सहित मंडल पर कई सामान्य पैसेंजर/डेमू ट्रेनों का संचालन भी आरंभ किया जा चुका है, जो पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन के रूप में चल रही है। रतलाम स्टेशन पर अभी पूछताछ कार्यालय में करंट टिकट का आरक्षण किया जा रहा है। उक्त काउंटर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा करंट आरक्षण हेतु एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आरक्षण कार्यालय में विंडो संख्या चार को करंट आरक्षण के लिए आरंभ किया है। इस काउंटर पर करंट आरक्षण हेतु चौबीस घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी।
आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी रूप से लगेंगे अतिरिक्त कोच
यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर व डा. आंबेडकर नगर से चलने वाली आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगेंगे। 09321 इंदौर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस में छह से 27 मार्च तक (20 मार्च को छोड़कर) तथा 09322 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में आठ से 29 मार्च तक (22 मार्च को छोड़कर) स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09336 इंदौर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस में सात से 28 मार्च तक तथा 09335 गांधीधाम-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में आठ से 29 मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 02919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस में सात मार्च तक तथा 02020 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में तीन से नौ मार्च तक अस्थायी रूप से सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल एक्सप्रेस में सात मार्च तक तथा 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में दो से आठ मार्च तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस में चार मार्च को तथा 09308 चंडीगढ़-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में पांच मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में तीन मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस में दो व पांच मार्च को तथा 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस में चार व छह मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। 09305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस में चार मार्च को तथा 09306 कामाख्या-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस में सात मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
स्पेशल डेमू का हरन्याखेड़ी स्टेशन पर ठहराव
डा. आंबेडकर नगर से रतलाम के मध्य चलने वाली 09389/09390 व 09347/09348 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन का हरन्याखेड़ी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। 09389 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम स्पेशल डेमू ट्रेन का हरन्याखेड़ी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान शाम 7ः20/7ः21 बजे, 09390 रतलाम-डा. आंबेकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन का हरन्याखेड़ी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 09ः44/09ः46, 09347 डा. आंबेडकर नगर-रतलाम स्पेशल डेमू ट्रेन का हरन्याखेड़ी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 2ः10/2ः11 बजे तथा 09348 रतलाम-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन का हरन्याखेड़ी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 1ः25/1ः26 बजे होगा।