जावरा की संस्था की सेवा गतिविधियों की सराहना
जावरा। श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति का मैत्री मिलन समारोह खाचरौद रोड स्थित जैन दादावाड़ी में रखा गया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 11 Jan 2021 11:30:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Jan 2021 11:30:17 PM (IST)

जावरा। श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति का मैत्री मिलन समारोह खाचरौद रोड स्थित जैन दादावाड़ी में रखा गया। इसमें जीवदया प्रेमी कनकमल कांठेड़, समाजसेवी प्रकाश श्रीमाल अतिथि रहे। अतिथियों ने संस्था द्वारा संचालित की जा रही सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में संस्था द्वारा स्वधर्मी सहायता, चिकित्सा सेवा, जीवदया एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं निरंतर दी हैं।
अतिथि श्रीमाल ने सेवा गतिविधि के लिए 5100 रुपये भेंट किए। मधुबाला लुक्कड़, रेखा सुराणा ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी। अतिथि स्वागत संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र पोखरना, सचिव नरेंद्र संघवी, कोषाध्यक्ष जवाहर श्रीमाल ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष पोखरना ने दिया। सचिव प्रतिवेदन सचिव संघवी ने प्रस्तुत किया। संस्था के सदस्यों ने जीवदया सोसायटी पर गायों को चारा व गुड़ खिलाया। गुड़ की पेटी का लाभ आनंदीलाल संघवी परिवार ने लिया। सदस्य विनोद बरमेचा, नरेंद्र संघवी ने जन्मदिन पर जीवदया सोसायटी में 500 रुपये भेंट किए। ग्रुप के जिन सदस्यों की मृत्यु हो गई, उन्हें दीप जलाकर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी। सचिन संघवी परिवार ने प्रकाश संघवी की स्मृति में प्रतिवर्ष 5000 रुपये की राशि, अनिल चौपड़ा परिवार ने ज्ञानचंद चौपड़ा की स्मृति में 5100 रुपये, सुरेश मेहता परिवार ने प्रेमलता मेहता की स्मृति में 5100 रुपये, पवन बर्डिया की स्मृति में बर्डिया परिवार ने 2100 रुपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर शुगर के मरीजों के लिए मीना रूनवाल ने जानकारी दी तथा पैकेट प्रदान किए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। संचालन आनंदीलाल संघवी व अभय सुराणा ने किया। आभार नरेंद्र संघवी ने माना।