रतलाम। इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मैडल लाने वाली बालिका कृतज्ञा शर्मा का सम्मान संस्था तेजस्वी भारत की बेटी द्वारा किया गया।
काटजूनगर स्थित पचौरी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में कृतज्ञा को सम्मानित करते हुए 21000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष डा स्मिता शर्मा, कृतज्ञा शर्मा और संस्था की अन्य सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा स्मिता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम की इस बेटी ने शहर ही नहीं पूरे राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। कृतज्ञा ने कहा कि खेल जीवन के प्रारंभिक समय से ही संस्था से उसे सहयोग मिला। संस्था सदस्य किरण शर्मा, स्नेहलता धाकड़ ने कृतज्ञा का मनोबल बढ़ाते हुए कविता वाचन किया। आयोजन में डिम्पल दख, बरखा सोनी, सुधा गुप्ता, साधना तिवारी, सतनाम सलूजा, सुषमा दवे, कविता राजपुरोहित, मीना जैन, आरती त्रिवेदी, ऋतु त्रिपाठी आदि सदस्य उपस्थिति रहीं।
बोहरा समाज ने वर्ल्ड फूड डे पर राशन बांटा
रतलाम। बोहरा समाज द्वारा बुरहानी हास्पिटल में वर्ल्ड फूड डे मनाया गया। इस अवसर पर राशन सामग्री के एक हजार पैकेट गरीब बस्तियों में वितरित किए गए। समाज के आमिल साहब शेख जौहर भाई शाकिर, शेख अब्बास भाई शाकिर, शेख कमरूद्दीन भाई खेरीवाला, शेख अब्बास भाई गोधरावाला की उपस्थिति में विधायक चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, महांत्री मनोहर पोरवाल ने राशन सामग्री के पैकेटों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहनों के साथ समाजजनों ने गरीब बस्तियों में पहुंचकर पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम में हास्पिटल के सचिव मुस्तफा रूनिजावाला, शेख मंसूर हाशमी, सलीम आरिफ, अली असगर, कलकत्ता वाला, पूर्व पार्षद केजार मनासी, ताहेर नजमी, मुस्तफा कागड़ी, मुस्तफा टीनवाला, जुल्फीकार भाई, काईद भाई आदि उपस्थित थे।