रतलाम। महाराष्ट्र एवं गुजरात में बारिश के चलते रेल लाइनों पर ऊंचाई तक पानी जमा होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। रविवार को गंतव्य स्टेशनों से 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। जबकि तीन ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। निरस्त ट्रेनें सोमवार को नहीं आएगी।
इंदौर से मुंबई जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस को रतलाम से निरस्त कर वापस इंदौैर भेजा गया। इसमें सवार यात्रियों को रेलवे ने आधा किराया वापस लौटाया तो यात्री नाराज होते रहे। रतलाम से वड़ोदरा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रतलाम स्टेशन से निकालने के बाद आगे टर्मिनेट किया जा रहा है। इसे लेकर देर शाम तक अधिकारियों की कंट्रोल में बैठक भी चलती रही।
महाराष्ट्र एवं गुजरात में पिछले दिनों से बारिश के चलते रेल लाइनों एवं स्टेशन पर पानी जमा हुआ है। रविवार शाम को सीनियर डीओएम विपुल सिंघल एवं सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीणा ने कंट्रोल में बैठक कर दूसरे मंडलों से पानी की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
यहां से इंदौर-पुणे एक्सप्रेस को टर्मिनेट करने में रतलाम स्टेशन से आगे निकालना उचित समझा। इसी तरह रतलाम स्टेशन पर ट्रेनों का जमावड़ा न हो इसके लिए फ्रंटियर मेल सहित अन्य ट्रेनों को भी रतलाम स्टेशन से जाने दिया गया। इन ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर रोक-रोककर निकाला जाएगा।
वडोदरा, दाहोद से वापस आई ट्रेनें
बारिश के चलते रविवार को ट्रेन संख्या 12962 अवंतिका एक्सप्रेस को रतलाम से वापस इंदौर भेजने का निर्णय किया गया। इसी तरह ट्रेन संख्या 12944 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस को वड़ोदरा तक चलाकर वहीं शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसी तरह 12930 दाहोद-वलसाड़ एक्सप्रेस भरुच स्टेशन पर तथा 09621 अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस दाहोद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट का फैसला लिया गया है। ट्रेन संख्या 09622 दाहोद से ही चलेगी। ट्रेन संख्या 12995 बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस बांद्रा से 8 अगस्त को चलने वाली थी। बारिश को देखते हुए इस ट्रेन को भी निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
रतलाम में पता चला मुुंबई नहीं जाएगी ट्रेन
अवंतिका एक्सप्रेस को रतलाम से शॉर्ट टर्मिनेट करने के बाद यहां यात्रियों को राशि रिफंड की गई। इसकी अनाउंस द्वारा सूचना जारी कर यात्रियों को अनारक्षति टिकट विंडो क्रमांक 4 एवं 7 से व आरक्षण कार्यालय से रिफंड लेने को कहा गया। यहां पता लगा कि किराये की आधी राशि ही वापस दी जाएगी।
इससे यात्री नाराज हो गए। उज्जैन से मुंबई जा रहे आरसी शर्मा ने बताया कि वे दोनों बेटों के साथ जा रहे थे। ट्रेन अचानक निरस्त कर दी और किराया भी आधा वापस दे रहे हैं। पूछताछ कार्यालय पर भी ठीक से जवाब नहीं मिला। अगर रेलवे ट्रेन रोक रही है तो किराया भी पूरा देना चाहिए। यात्री चंदा तिवारी ने कहा कि रेलवे के इंतजाम नाकाफी रहे। किराया लौटाने की बजाए वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए थी।
ये ट्रेनें व्हाया सूरत, उधना, जलगांव व भोपाल होकर जाएगी
-ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर।
-ट्रेन संख्या 12951 राजधानी एक्सप्रेस।
-ट्रेन संख्या 12953 अगस्त क्रांति एक्सप्रेस।
-ट्रेन संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस।
-ट्रेन संख्या 12903 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस।
रविवार को ये ट्रेनें निरस्त
-ट्रेन संख्या 12961 मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस।
-ट्रेन संख्या 12955 मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस।
-इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई।